रोज फेस्टिवल में उमड़ गई सिटी ब्यूटीफुल क&#236

चंडीगढ़. बाबुओं के इस शहर में वीकएंड पर कोई फेस्टिवल हो और उसमें भीड़ न उमड़े ऐसा हो ही नहीं सकता। शनिवार को रोज फेस्टिवल के दूसरे दिन रोज फेस्टिवल और लैयर वैली में सुबह से ही पैर रखने तक को जगह नहीं थी।


विदेशी गुलाब के फूलों की ढेरों किस्मों को खुशबू लेने पहुंचे शहरवासी


एक तरफ रोज गार्डन में देसी और विदेशी गुलाब की ढेरों किस्मों को देखने के लिए शहर ही नहीं बल्कि बाहर से भी लोग आए थे। अंबाला से रोज फेस्टिवल अतुल ने बताया कि वे हर वर्ष रोज फेस्टिवल देखने चंडीगढ़ आते हैं।


अंबाला ही नहीं लुधियाना, जालंधर एवं आसपास के क्षेत्रों से तीन दिन के इस फूलों के मेले को देखने के लिए हजारों की संख्या में सैलानी आते हैं। शनिवार दोपहर 12.30 बजे तक करीब 25000 लोग फेस्टिवल में पहुंचे हुए थे। वहीं दूसरी ओर लैयर वैली में लगे झूले और बच्चों की छुक छुक ट्रेन व अन्य मनोरंजन के साधनों ने लोगों को खूब रिझाया। तेज रफ्तार झूलों में युवक युवतियों ने खूब लुत्फ उठाया।
 
Top