दोगुनी से ज्यादा उम्र का दूल्हा देखकर बार&#236

इसे गरीबी कहें या मजबूरी कि एक पिता अपनी बेटी की शादी एक ऐसे व्यक्ति से करने को राजी हो गया जो कि उससे उम्र में दोगुने से भी
ज्यादा बड़ा था। लेकिन दाद देनी होगी उस लड़की की हिम्मत की जिसने ऐन फेरों से पहले शादी से साफ इंकार कर दिया।

घटना फतेहपुर उत्तर प्रदेश की है, ग्राम बहरौली के निवासी अवधेश कुमार शुक्ला की नगर के ललौली रोड रोड पर ट्रैक्टर की एजेंसी है। बताते हैं कि अवधेश की पहली पत्नी से एक बाइस वर्ष का लड़का एवं बीस वर्ष की लड़की है, जो कि कानपुर में रह रहे हैं।

गांव डिघरुवा निवासी कन्हैयालाल द्विवेदी का अवधेश की ट्रैक्टर एजेंसी में आना जाना रहता था। कन्हैयालाल की तीन बेटियां हैं। पहली बेटी की शादी हो चुकी है। अवधेश की संपन्नता को देखकर कन्हैयालाल ने दूसरी बेटी कृष्णा की शादी करने का प्रस्ताव अवधेश के सामने रखा। अवधेश ने यह प्रस्ताव मान लिया और दोनों पक्षों में शादी तय हो गई। अवधेश ने निमंत्रण पत्र बांटे जिसमें पता कानपुर नगर का लिखा।

तय तारीख पर अवधेश बारात लेकर ग्राम डिघरुवा पहुंचा। रात में चढ़ावा चढ़ने के बाद जब फेरों का समय आया तो दुल्हन ने अपने उम्र से दोगुनी से ज्यादा उम्र के दूल्हे को देखकर शादी करने से साफ इंकार कर दिया। सुबह तक दोनों पक्षों के बीच काफी बातचीत हुई लेकिन लड़की की जिद के आगे किसी की न चली। आखिर में बेचारे दूल्हे को बिना दुल्हन के ही बरात वापस ले जानी पड़ी।
 
Top