श्रीलंकाई क्रिकेटर तिलकरत्ने हिरासत में

पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल सरत फोन्सेका के दामाद को अपने घर में शरण देने के आरोप में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और



पश्चिमी प्रांत के काउंसलर हसन तिलकरत्ने को हिरासत में लिया गया है।

श्रीलंका के समाचार पत्र 'डेली मिरर' में प्रकाशित खबर के मुताबिक अपराध जांच विभाग (सीआईडी) ने तिलकरत्ने को बुधवार को हिरासत में लिया और काफी देर तक पूछताछ की। इससे पहले मंगलवार को तिलकरत्ने के मकान की तलाशी भी ली गई।

तलाशी के वक्त तिलकरत्ने घर में मौजूद नहीं थे। पुलिस अधिकारियों ने उन्हें सीआईडी के दफ्तर में पेश होने को कहा। अगले दिन सीआईडी दफ्तर जाने के बाद उन्हें हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई।

सीआईडी के निदेशक एस. एस. पी. विजय ने बताया कि तिलकरत्ने के घर की तलाशी इसलिए ली गई क्योंकि पुलिस को खबर मिली थी कि फोन्सेका के दामाद धानुना तिलकरत्ने उनके घर में शरण लिए हुए हैं।

विजय ने बताया कि फोन्सेका के खिलाफ जांच में उनके परिजनों को मदद पहुंचाने को लेकर तिलकरत्ने पुलिस के निशाने पर हैं। तिलकरत्ने के घर से धानुना के नहीं मिलने पर सीआईडी ने पिलियानडाला क्षेत्र में स्थित उनकी चाची के मकान की भी तलाशी ली। तिलकरत्ने भी इसी इलाके में रहते हैं।
 
Top