Punjab News शादीशुदा कुंवारा हूं

अमृतसर.शादी के आठ माह तक पति-पत्नी का रिश्ता न बन पाने के कारण आखिर पति महोदय को पत्नी से तलाक लेने के लिए अदालत में डाइवोर्स पटीशन दायर करनी पड़ी। उसने कहा है कि जिस शादी से पति-पत्नी का संबंध न बन पाए, ऐसी शादी का क्या फायदा।

ऐसे में वह खुद को कैसे शादीशुदा कह सकता है। इस डाइवोर्स पटीशन का जवाब उसकी पत्नी ने उसके व उसके भाई-भाभी के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज करवा कर दिया। जिसमें पति को आखिर अपनी अग्रिम जमानत याचिका दायर करनी पड़ी है। सुनवाई के दौरान जब यह बातें सामने आईं, तो डच्यूटी पर तैनात अतिरिक्त जिला एवं सैशन जज एपी बत्रा की अदालत ने दंपती के बीच समझौते के आसार देखते हुए आरोपी पति को पहली जुलाई को अदालत में आने का सुझाव दिया है। हालांकि आरोपी पति व जेठानी की अग्रिम जमानत याचिका अतिरिक्त जिला एवं सैशन जज अरुण गुप्ता की अदालत में भेज दी गई हैं।

अच्छी सर्विस कर रहे एक युवक की शहर की ही एक लड़की के साथ करीब एक वर्ष पहले शादी हुई थी। शादी के बाद आठ माह तक पत्नी के साथ शरीरिक संबंध न बन पाने के कारण उसने दो माह पहले पत्नी से तलाक लेने के लिए अदालत में डाइवोर्स पटीशन दायर की थी, जिसमें अतिरिक्त जिला एवं सैशन जज पीपी सिंह की अदालत ने उसकी पत्नी को 18 अगस्त के लिए नोटिस भी जारी कर रखा है।

इसकी भनक लगते ही उसकी पत्नी ने उसके व परिवार के अन्य सदस्यों के खिलाफ दहेज उत्पीड़िन का मामला दर्ज करवाया है। इसमें उसने भी क्रास आरोप लगाए हैं कि शादी के बाद उसके पति ने एक तो उसके साथ पति-पत्नी के संबंध स्थापित नहीं किए, दूसरा यह कि उसका दहेज उत्पीड़न भी किया जा रहा था। थाना सिविल लाइन में दर्ज दहेज उत्पीड़ित के मामले में हालांकि आरोपी पति की गिरफ्तारी भी हो चुकी है और सात दिनों बाद उसे जमानत नसीब हुई थी।
 
Top