लक्ष्मी मित्तल पर फिर 'लक्ष्मी ' मेहरबान

दुनिया की सबसे बड़ी स्टील कंपनी आर्सेलर मित्तल के मालिक और एनआरआई लक्ष्मी मित्तल 2010 में ब्रिटेन के सबसे अमीर एशियाई हैं।
अनुमान है कि इस साल उनकी दौलत लगभग 11.42 अरब रुपये है।

एशियन मीडिया ऐंड मार्केटिंग ग्रुप द्वारा छापी गई एशियन रिच लिस्ट 2010 के मुताबिक, मित्तल के बाद नंबर है हिंदुजा भाइयों श्रीचंद और गोपीचंद हिंदुजा का। उनकी संपत्ति लगभग 5.37 खरब रुपये है। माइनिंग ग्रुप वेदांत रिसोर्सेज के अनिल अग्रवाल, बेस्टवेज के सर अनवर परवेज के पास 48 अरब रुपयों की संपत्ति है, एनआरआई उद्योगपति स्वराज पॉल की दौलत 34 रुपये आंकी गई।

इस लिस्ट को शुक्रवार रात को सोफीटेल होटेल में जारी किया गया। 2008 में आर्सेलर मित्तल का रेवेन्यू 56.34 खरब रुपये था और क्रूड स्टील का प्रॉडक्शन 103.3 मिलियन टन था। इस हिसाब से यह दुनिया में स्टील उत्पादन का 10 फीसदी था। हालांकि, 2009 में कंपनी की पूंजी घटकर 29.36 खरब रुपये रह गई और क्रूड स्टील का उत्पादन 73.2 मिलियन टन। इस साल यह दुनिया भर के स्टील उत्पादन का महज 8 फीसदी था। इस कमी के बारे में मित्तल का कहना था कि बहुत मुश्किल समय में भी आसेर्लर मित्तल ने अपनी लागत को कम रखा और बैलेंस शीट को मजबूत बनाए रखा।

स्वराज पॉल जो कैपेरो कंपनी के संस्थापक हैं, इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं। कैपेरो एक ग्लोबल स्टील कंपनी है जो अकेले यूके में ही 3 हजार लोगों को रोजगार देती है। पॉल अपनी कामयाबी का श्रेय कड़ी मेहनत, लगन और भाग्य को देते हैं।

हिंदुजा फैमिली के बारे में एशियन मीडिया ऐंड मार्केटिंग ग्रुप का कहना था कि ब्रिटेन में हिंदुजा परिवार का सही आकलन कभी नहीं हो पाया। वे इन्वेस्टमेंट बैंकिंग, एसेट मैनेजमेंट, कमर्शल वीइकल, डीजल इंजन बनाने में, तेल और पावर, तकनीक, मीडिया, टेलिकॉम और रियल एस्टेट के क्षेत्र में 30 हजार लोगों को रोजगार देते हैं।
 
Top