राज ने फिर छेड़ा मराठी राग

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) चीफ राज ठाकरे ने अपने धरती पुत्र अभियान के तहत एक नया तुर्रा छोड़ते हुए कहा है कि राज्य म
ें सिंचित जमीन सिर्फ मराठी लोगों की दी जानी चाहिए। इतना ही नहीं गैर मराठी लोग अपनी सिंचाई वाली जमीन मराठियों के साथ शेयर करें वरना संघर्ष को तैयार रहें।

शनिवार को मराठी भाषा दिवस के मौके पर मराठी जनता को लिखे एक खत में राज ने कहा कि मेरी पार्टी ऐसा कानून लाने पर जोर देगी जिसके तहत राज्य में किसी भी गैर मराठी को सिंचाई युक्त जमीन नहीं दी जा सकेगी। पड़ोसी राज्य कर्नाटक का उदाहरण देते हुए राज ने कहा कि पार्टीजन कर्नाटक जैसा कानून लाने के लिए राज्य सरकार पर जोर डालेंगे।

यह कानून उन सिंचित जमीनों पर भी लागू होगा जिन पर गैर मराठियों का पहले से मालिकाना हक है। इस मुद्दे पर राज ठाकरे का कहना था कि गैर मराठियों को अपनी सिंचाई वाली जमीन मराठियों के साथ साझा करनी चाहिए। अगर वे ऐसा नहीं करते तो हमें इसके लिए संघर्ष छेड़ना होगा।
 
Top