युवी ने ठुकराया स्वयंवर का प्रस्ताव

भारत के विस्फोटक बैट्समैन युवराज सिंह ने क्रिकेट को अपना पहला प्यार बताते हुए हाल ही में एक टीवी चैनल पर स्वयंवर में भाग लेने का प्रस्ताव ठुकरा दिया। युवी ने साफ किया



कि फिलहाल शादी का ख्याल उनके जेहन में दूर- दूर तक नहीं है। उन्होंने कहा, 'मैं पूरी तरह फिट हूं और पुरानी रंगत पाने को बेताब हूं।'

स्वयंवर के बारे में युवी ने कहा, 'मेरी मां ने मुझे बताया कि स्वयंवर जैसी किसी चीज का प्रस्ताव रखा गया था। मुझे इसका मतलब तक मालूम नहीं था। जब मेरी मां मुझे इसका मतलब समझाया तो मैं सुनकर चौंक गया। मैंने यही कहा कि मैं कभी इसमें शिरकत नहीं कर सकता। मैं तो क्रिकेट खेल कर ही खुश हूं।' लड़कियों में अपने जबर्दस्त क्रेज और बॉलिवुड एक्ट्रेस से प्रेम संबंधों की अफवाहों के बावजूद युवराज का फिलहाल शादी का कोई इरादा नहीं है।'

युवराज ने अपने आक्रामक खेल को कड़ी मेहनत का नतीजा बताते हुए कहा कि अपने देश की नुमाइंदगी करते हुए लोगों की अपेक्षाओं को हमेशा ध्यान में रखना होता है। उन्होंने कहा, 'बचपन से मेरे पापा ने कड़ी मेहनत की सीख दी थी। भारत के लिए खेलते वक्त लोगों की इतनी अपेक्षाएं होती हैं कि उन पर खरे उतरने के लिए यह करना ही होता है।'

आईपीएल में किंग्स इलेवन, पंजाब के लिए खेल रहे युवराज ने कहा, 'मेरा पूरा ध्यान अपने खेल पर है। मैं चोट के कारण छह महीने पिछड़ गया हूं। बाहर बैठना बहुत निराशाजनक होता है। लिहाजा मैं पुरानी रंगत पाकर बेहतरीन प्रदर्शन करना चाहता हूं। मैं काफी आक्रामक कप्तान रहा। कई बार जब मैदान पर हालात अनुकूल नहीं होते तो आप काफी आक्रामक हो जाते हैं। कई बार इससे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हो जाता है जबकि कई बार उलट हो जाता है। कप्तानी बड़ी चुनौती है और खासकर जब आप 40 दिन तक चलने वाले टूर्नामेंट में कप्तान हों।'

श्रीलंका के कुमार संगकारा को बेहतरीन कप्तान बताते हुए युवी ने कहा,' संगकारा शानदार इंसान हैं। स्थानीय खिलाड़ियों को बखूबी समझते हैं। वह मुझसे और महेला जयवर्धने से सलाह लेते हैं। उन्होंने श्रीलंका की कप्तानी बखूबी की है और उम्मीद है कि किंग्स इलेवन को भी नई बुलंदियों तक पहुंचाएंगे। अपने करियर के शुरुआती दिनों में श्रीलंका के खिलाफ खेलते समय मेरी संगकारा से अक्सर झड़प होती जाती थी। संगकारा बतौर विकेटकीपर विकेट के पीछे से कुछ न कुछ बोलते रहते थे और मैं भी पलटकर जवाब देता था। अब आईपीएल के बाद से हम बहुत अच्छे दोस्त बन गए हैं। ब्रेट ली, शॉन मार्श, महेला और संगकारा मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं।'

अपनी टीम की सह मालिक प्रीति को असल कप्तान बताते हुए युवराज ने मजाकिया लहजे में कहा, 'प्रीति बड़ी बहन और मां की तरह हैं, लेकिन मेरी नहीं। वह इस बात का पूरा ख्याल रखती हैं कि टीम को अच्छा खाना, सुरक्षा और रहने के लिए अच्छा होटल मिले। वह सही मायने में क्रिकेट की समर्थक हैं।'
 
Top