Punjab News मित्तरां नूं शौक हथियारां दा

पंजाब के मैरिज पैलेसों में हथियार ले जाने पर पाबंदी के बावजूद लोग विवाह समारोहों के दौरान बेधड़क होकर हथियार ले जा रहे हैं। यहां तक कि देर रात तक चलने वाले इन कार्यक्रमों में हवाई फायर करते लोगों को देखा जा सकता है। ऐसे में समारोह में शामिल किसी व्यक्ति की जान भी जा सकती है। इस बात की जानकारी डीजीपी कार्यालय को मिलने के बाद डीजीपी (लॉ एंड ऑर्डर) को सभी जिलों से प्राप्त हुए तथ्यों की जांच कर रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है।

इंटेलिजेंस को मिली जानकारी


राज्य के इंटेलिजेंस विंग को हाल ही में जिलों से मिली गुप्त रिपोर्टो में खुलासा हुआ है कि जालंधर, लुधियाना, अमृतसर, नवांशहर, पटियाला, मोहाली समेत कई ऐसे जिले हैं, जहां मैरिज पैलेसों में रात को फायरिंग की अवाजें सुनाई देती हैं। मौके पर इंटेलिजेंस विंग के अधिकारियों के पहुंचने पर इसकी पुष्टि भी हुई है। आश्चर्य की बात यह है कि इन जिलों के स्थानीय पुलिस अधिकारी जानकारी के बावजूद मैरिज पैलेस में हवाई फायरिंग करने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं करते और न ही किसी के खिलाफ केस दर्ज किया जाता है। इंटेलिजेंस के आला अधिकारियों का कहना है कि इस गंभीर मामले को लेकर डीजीपी कार्यालय को सूचित कर दिया गया है।


कइयों को गंवानी पड़ी है जान


पछले कुछ सालों के दौरान मैरिज पैलेसों में हवाई फायरिंग के दौरान कई लोगों की मौत भी हो चुकी है। एक विवाह समारोह में फायरिंग के दौरान मोहाली में एक फोटोग्राफर और एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई थी। पंजाबी गायक दिलशाद अख्तर की स्टेज पर गोली लगने से मौके पर मौत हो गई थी। क्राइम विंग के अधिकारियों का कहना है कि राज्यभर में विवाह समारोहों के दौरान पिछले कुछ समय में एक दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत चुकी हैं।


उपमुख्यमंत्री के निर्देशों का उल्लंघन


उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने करीब छह माह पहले गृह विभाग के प्रमुख सचिव ए.आर. तलवार व डीजीपी परमदीप सिंह गिल के साथ बैठक में मैरिज पैलेसों में हथियार ले जाने के मामले को गंभीरता से लिया था। उन्होंने डीजीपी को निर्देश दिए थे कि वे आईजी, डीआईजी रेंज समेत सभी जिलों के एसएसपी को आदेश जारी कर मैरिज पैलेसों में हथियार ले जाने पर पूरी तरह पाबंदी लगाएं। पैलेसों के मालिकों से कहा गया था कि वे एंट्री गेट पर बोर्ड लगाएं, जिस पर पैलेस में हथियार ले जाने पर रोक की जानकारी दी गई हो।
 
Top