मर्द हुए तो ओझा और औरत हुई तो डायन

दुनिया भर में जादू की धूम मचाने वाले हैरी पाटर की जादूगरनी सही में फंतासी है क्योंकि भारत में हकीकत तो कुछ ओर ही हैं। यहां महिला जादूगरनी को मारा-पीटा जाता है और जिंदा तक जला दिया जाता है।
जानी-मानी भारतीय जादूगरनी इप्सिता रॉय चौधरी का कहना है कि देश में जादू से इलाज करने वाले पुरुषों को ओझा कहा जाता है और उन्हें इज्जत दी जाती है, वहीं कई सारे राज्यों में महिलाओं को जादू टोने के नाम पर पत्थरों से मारा जाता है और जला तक दिया जाता है। चक्रवर्ती बताती हैं कि मैं पश्चिम बंगाल और बिहार के दूर दराज के गांवों में डायन करार दी गई महिलाओं की सहायता का प्रयास कर रही हूं। कोलकाता में जन्मीं चक्रवर्ती ने अपना बचपन कनाडा में बिताया और वहीं से जादू सीखा। अब उन्होंने विदेश में सीखे जादू को स्थानीय प्रथाओं से मिलाना शुरू किया है। इप्सिता ने कहा कि एक वक्त डायना जादूगरनी की संरक्षिका होती थीं और यह बहुत ही सकारात्मक शब्द है, लेकिन हजारों मील का सफर तय करने के बाद यह शब्द भारत में डायन बन गया। उन्होंने कहा कि यह दर्शाता है कि हमारा समाज एक स्वतंत्र और खुली सोच रखने वाली महिला के बारे में क्या नजरिया रखता है। उन्होंने 2006 में विक्कन ब्रिगेड शुरू किया जिसका मकसद देश में फैले अंधविश्वासों को दूर भगाना है।
 

chief

Prime VIP
^ google is ur frnd :cool

Harry's magic in the world who make a splash in the fantasy because Patr The Enchantress right side are a reality in India. Even the witch woman killed - are beaten and burnt alive is far.
Be - considered that the witch Ipsita Roy Chowdhury magic in the country to treat men with respect and given the exorcist is called, the number of women in all states in the name of witchcraft are killed with stones and is even burn.

Chakraborty says that I remote villages in West Bengal and Bihar witch trying to help women deal have been given. Spent his childhood in Canada Chakraborty Born in Calcutta and learned magic from there. Now he learned magic abroad to meet local practices have started. Diana said that a time of witch Ipsita were chaperon and it is very positive word, but thousands of miles traveled in India after the term has become a witch. "This shows that our society having a free and open thinking about what a woman does outlook. He started in 2006 aimed Vikkn Brigade spread superstitions in India's drive away.
 
Top