राहुल के लिए प्रधानमंत्री पद छोड़ने को तै&#235

विज्ञान भवन में लगातार 90 मिनट तक चली प्रेस कांफ्रेस में प्रधानमंत्री से पत्रकारों ने हर तरह के सवाल पूछे। इन्हीं सवालों में प्रधानमंत्री ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी के बारे में जमकर तारीफों के पुल बांधे। राहुल गांधी पर पीएम ने कहा कि राहुल राजनीति में अब पूरी तरह से परिपक्व हो चुके हैं और वे किसी भी बड़ी जिम्मेदारी का निर्वहन कर सकते हैं। राजनीति में आने के बाद से ही राहुल का योगदान काफी प्रशंसनीय रहा है।

यह पूछे जाने पर कि उनके मन में कभी रिटायरमेंट लेने का विचार आया तो उन्होंने कहा कि मुझे जो काम सौंपा गया था वह अभी पूरा नहीं हुआ है। जब तक यह काम पूरा नहीं होगा, रिटायर होने का सवाल ही नहीं उठता। इस आशय का प्रश्न पूछे जाने पर कि क्या वह सरकार की बागडोर युवा हाथों में सौपने के लिए श्री गांधी के लिए अपनी कुर्सी छोड़ देंग। उन्होंने कहा कि कहा पार्टी कहेगी तो मैं किसी के लिए भी पद छोड़ दूंगा।

डा. सिंह ने राहुल गांधी की जमकर तारीफ की और उन्हें कैबिनेट मंत्नी बनने के योग्य बताया। उन्होंने कहा कि श्री गांधी में कैबिनेट मंत्नी बनने के सारे गुण है। इस संबंध में पार्टी में कई बार चर्चा हो चुकी है, प्रधानमंत्नी ने कहा कि स्वयं उन्होंने श्री गांधी से कई बार पूछा लेकिन वह इसके लिए तैयार नहीं हुए। वह पार्टी को मजबूत करने के लिए काम करना चाहते हैं।

प्रधानमंत्री ने सोनिया गांधी को भी जमकर सराहा। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी कांग्रेस अध्यक्ष जरूर हैं लेकिन हर समय वे पार्टी के साथ कदम से कदम मिलाकर चलती है। किसी भी गंभीर समस्या पर सोनिया जी जिस तरह से पार्टी को संभालती हैं वह काबिलेतारीफ है। पीएम ने कहा कि सोनिया गांधी जी कांग्रेस अध्यक्ष है और मैं कांग्रेस कार्यकर्ता हूं। सोनियां गाधी से मैं सप्ताह में एक बार जरूर मिलता हूं और सारी गतिविधियों पर बेबाकी से चर्चा की जाती है।

गौरतलब है कि यूपीए-2 कार्यकाल को एक साल पूरा होने पर प्रधानमंत्री ने आज एक प्रेस कांफ्रेस को संबोधित करते हुए यह बातें कहीं। सबसे बड़ी बात यह है कि चार साल में यह पहली बार है जब प्रधानमंत्री ने किसी प्रेस कांफ्रेस को संबोधित किया।
 
Top