करुण चंडोक भारत के दूसरे फार्म्युला वन ड्&#235

कार रेसर करुण चंडोक ने फॉर्म्युला वन टीम हिस्पैनिया रेसिंग टीम (एचआरटी) के साथ कॉन्ट्रैक्ट किया है। इसके साथ ही वह भारत के



दूसरे फॉर्म्युला वन ड्राइवर बन गये हैं। उनसे पहले नारायण कार्तिकेयन एफवन सर्किट पर अपना जलवा दिखा चुके हैं।

एचआरटी का नाम पहले कैम्पस मेटा था। इसके टीम प्रमुख कॉलिन कोलेस ने स्पेन के म्यूनिख में कहा कि हमने ड्राइवर्स की लाइनअप तय कर ली है और करुण चंडोक हमारे पहले सेशन के ड्राइवर होंगे। करुण का नाम 2010 फिया फॉर्म्युला वन चैंपियनशिप के लिए बुधवार रात जारी की गई आधिकारिक प्रवेश सूची में नहीं था। इसमें केवल एफवन के महान ड्राइवर आयर्टन सेना और आईस्पोर्ट इंटरनैशनल में करुण के जीपी 2 साथी ब्रूनो सेना का नाम ही था।

अभी यह पता नहीं चला है कि करुण पूरे सेशन में टीम के लिए ड्राइविंग करेंगे या नहीं। अलजीरा स्थित स्पैनिश टीम ने इस बार सेशन से पहले के टेस्ट नहीं कराए थे और पैसे की कमी के कारण उसके भविष्य को लेकर शंकाएं जताई जा रही थीं।

पूर्व ड्राइवर एड्रियन कैम्पस इस टीम के संस्थापक थे, लेकिन अब इसे स्पैनिश बिजनसमैन जोस रेमोन काराबांटे ने खरीद लिया है। उन्होंने ही टीम का नाम भी बदला है। कार्तिकेयन एफवन में भाग लेने वाले पहले भारतीय ड्राइवर थे। वह 2005 में टीम जॉर्डन से जुड़े थे।
 
Top