भारत माइक्रोमैक्स कप से बाहर

दिनेश चंदीमल के 111 रन की पारी के दम पर श्रीलंका ने भारत को 6 विकेट से हराकर माइक्रोमैक्स कप से बाहर कर दिया है। गौरतलब है कि फाइनल में जगह बनाने के लिए टीम इंडिया के लिए यह आखिरी मौका था। पर रैना की अगुवाई में यंग ब्रिगेड ने एक बार फिर निराशाजनक प्रदर्शन किया।

भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंका को लगातार दो झटके देकर मैच में वापसी की उम्मीदें जरुर जगाईं पर श्रीलंका के मध्यक्रम बल्लेबाजों ने एक बार फिर मोर्चा संभाल लिया है। श्रीलंका के सलामी बल्लेबाजों ने अक्रामक बल्लेबाजी करते हुए टीम को तेज शुरुआत दी। हालांकि तेज गति से रन बनाने के चक्कर में तिलकरत्ने दिलशान अशोक डिंडा की गेंद पर आउट हो गए। आर आश्विन ने उपॉल थोरंगा को अपनी फिरकी का शिकार बनाया।


टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 268 रन बनाए। भारत की ओर से विराट कोहली ने सर्वाधिक 68 रनों की पारी खेली। हालांकि श्रीलंका ने बेहतरीन गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण के दम पर भारत को आसानी से रन बनाने का मौका नहीं दिया। गेंदबाजी में तिलहान तुशारा ने 10 ओवर में 57 रन खर्चकर 3 विकेट झटके। चमारा कपुगेदरा ने बेहतरीन क्षेत्ररक्षण करते हुए सुरेश रैना को पैवेलियन लौटाया। सुरज रंदीव ने रोहित शर्मा 32 रन पर आउट करके भारत को पांचवा झटका दिया। वहीं विराट कोहली 68 रन की उपयोगी पारी खेलकर आउट हो गए। यूसुफ पठान 44 रन की उपयोगी पारी खेलकर सूरज रंदीव की गेंद पर लॉग ऑन पर कैच आउट हो गए। अच्छे फॉर्म में दिख रहे दिनेश कार्तिक तिशारा परेरा की गेंद पर आउट हो गए। कार्तिक ने संभलकर खेलते हुए 27 रन की पारी खेली। नुआन कुलसेकरा ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे नमन ओझा को पगबाधा आउट करके भारत को पहला झटका दिया।

हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले जाने वाले ‘करो या मरो’ के मुकाबले में श्रीलंका के कप्तान तिलकरत्ने दिलशान ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने न्योता दिया। इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम में तीन बदलाव किए गए हैं। मुरली विजय की जगह नमन ओझा, उमेश यादव की जगह पंकज सिंह और स्पिनर अमित मिश्रा के बदले आर आश्विन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है।

भारत की युवा टीम मेजबान जिम्बाब्वे के खिलाफ लगातार दूसरा मैच हारने के साथ त्रिकोणीय एकदिवसीय क्रिकेट श्रृंखला में गहरे संकट में फंस चुकी है और उसे श्रीलंका के खिलाफ अपने आखिरी लीग मैच में हर हाल में बोनस अंक के साथ जीत हासिल करनी होगी तभी उसकी फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार रह पाएंगी।
 
Top