भारत ने लिया वनडे का बदला

वनडे सीरीज में मिली लगातार शिकस्त का प्रतिशोध लेते हुए भारत ने जिम्बाब्वे को पहले ट्वेंटी20 मुकाबले में छह विकेट से पटखनी दी। गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बूते टीम इंडिया ने पहले मेजबान को 111 रन तक सीमित किया। बाद में पांच ओवर शेष रहते मुकाबला अपने नाम कर लिया।

मैच के हीरो रहे विनय कुमार जिन्होंने 24 रन देकर तीन विकेट चटकाए। प्रज्ञान ओझा, पीयूष चावला, अशोक डिंडा और आर अश्विन ने भी सटीक बॉलिंग कर जिम्बाब्वे को सस्ते में समेटने में अहम भूमिका निभाई।


पहले ट्वेंटी२० मैच में प्रज्ञान ओझा, पीयूष चावला और आर अश्विन की स्पिन तिकड़ी के साथ अशोक डिंडा व विनय कुमार की मध्यम तेज गेंदबाजी ने जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों को पटरी से उतार दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान ने निर्धारित 20 ओवरों में 111 रन बनाए। चिभाभा (40), क्रेग एरवाइन (30) और ब्रेंडन टेलर (15) को छोड़कर कोई भी बैट्समैन दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाया।

112 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरे भारत ने ४ विकेट खोकर 114 रन बना लिए हैं।

जिम्बाब्वे पारी
मेसाकात्जा - एक रन, ब्रेंडन टेलर - 15 रन, चिभाभा - 40 रन, तातेंदा ताइबू - चार रन, क्रेग एरवाइन - 30 रन, चिगंबुरा - तीन रन, लाम्ब - शून्य, उत्सेया - छह रन, रे प्राइस - दो रन, रेन्सफोर्ड - एक रन (नाबाद) और मोफू - तीन रन (नाबाद)।

भारतीय गेंदबाजी
विनय कुमार - 24 रन देकर तीन विकेट
आर अश्विन - 22 रन देकर एक विकेट
अशोक डिंडा - 27 रन देकर दो विकेट
प्रज्ञान ओझा - 11 रन देकर दो विकेट
पीयूष चावला - 14 रन देकर एक विकेट
यूसुफ पठान - 10 रन देकर कोई विकेट नहीं


भारत की पारी


मुरली विजय - पांच रन, नमन ओझा - दो रन, सुरेश रैना - 28 रन, रोहित शर्मा - दस रन, विराट कोहली - 26 रन (नाबाद) और युसुफ पठान - 37 रन (नाबाद)।


जिम्बाब्वे की गेंदबाजी


मोफू - ३१ रन देकर दो विकेट


रे प्राइस - २४ रन देकर दो विकेट
 
Top