भारत की सेमीफाइनल की राह आसान नहीं

ट्वेंटी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप के ग्रुप मैचों की बाधा पार करने के बाद अब टॉप 8 टीमें गुरुवार से सेमीफाइनल में जगह पक्की करने के लिए सुपर 8 में आमने-सामने होंगी। भारत ग्रुप मैचों में अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका को हराकर टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप में इस बार खिताब जीतने के प्रबल दावेदारों में शामिल है।

महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली भारतीय टीम को अगले दौर में जीत के इसी मनोबल से उतरना होगा। सेमीफाइनल में पहुंचने की राह में भारत के सामने वेस्ट इंडीज, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के रूप में 3 कांटे हैं। भारत के लिए इन तीनों से पार पाना कोई बहुत आसान नहीं रहने वाला।

भारत 7 मई को ऑस्ट्रेलिया, 9 मई को वेस्ट इंडीज और 11 मई को श्रीलंका के खिलाफ खेलेगा। धोनी के धुरंधर अगर ये तीनों मैच जीत लेते हैं तो भारत आसानी से सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा। भारत अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सुपर 8 के पहले मैच में हार जाता है तो उसे वेस्ट इंडीज और श्रीलंका के खिलाफ अगले दोनों मैच जीतने होंगे।

अब इस टी-20 वर्ल्ड कप को शुरू हुए 6 दिन हो चुके हैं और अब असली जंग यानी सुपर आठ मुकाबले शुरू होने को हैं। दुनिया की आठ श्रेष्ठ टीमें सेमीफाइनल में स्थान बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगी।

भारत के कप्तान धोनी ने ग्रुप मैच में जरूर कई प्रयोग किए, लेकिन अब उसे ऑस्ट्रेलिया और वेस्ट इंडीज सरीखी धुरंधर टीमों से पार पाने के लिए अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम उतारनी होगी। डिर्क नानेज, शॉन टेट और मिशेल जॉनसन तथा शेन वॉटसन की मौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया का पेस अटैक काफी धारदार दिखाई देता है। भारत के ओपनर गौतम गंभीर ने हालांकि मंगलवार को कुछ नेट -प्रैक्टिस की, लेकिन अभी भी उनका खेलना अभी भी तय नहीं है जो पेट में गड़बड़ से परेशान है। गंभीर इसी कारण साउथ अफ्रीका के खिलाफ ग्रुप मैच में भी नहीं खेल पाए थे।

आयरलैंड के खिलाफ वर्षा से बाधित मैच के बेनतीजा अधूरा समाप्त होने से अपने ग्रुप में बेहतर नेट रेट के आधार पर सुपर 8 में पहुंचे इंग्लैंड की टीम सुपर 8 में साउथ अफ्रीका, न्यू जीलैंड और संभवत: पाकिस्तान से भिड़ेगी। मौजूदा चैंपियन पाकिस्तान उम्मीद कर रहा है कि ऑस्ट्रेलिया अंतिम ग्रुप मैच में बांग्लादेश को हरा दे ताकि यह टीम आसानी से अगले दौर में पहुंच जाए। सुपर आठ में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली चार टीमें 13 और 14 मई को सेंट लूसिया में सेमीफाइनल में खेलेंगी। टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल 16 मई को खेला जाएगा।
 
Top