भारत की निगाहें सीरीज कब्जा करने पर

भारत जयपुर में साउथ अफ्रीका से रोमांच की पराकाष्ठा पर पहुंचा सीरीज का पहला वनडे क्रिकेट मैच जीतने में कामयाब रहा। भारत की इस जीत के बावजूद उसकी बोलिंग की खामियां जरूर



इसमें उजागर हुईं। भारत अब यहां बुधवार को सीरीज के दूसरे डे-नाइट वनडे क्रिकेट मैच में अपनी बोलिंग की खामियों को दूर कर यहां लगातार दूसरी जीत के साथ तीन मैचों की इस सीरीज पर कब्जा जमाने के इरादे से उतरेगा। भारत यदि यह वन डे सीरीज जीतता है तो वह आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर दो का स्थान बरकरार रखेगा।

रंग में भारतीय बैट्समैन
भारत के बैट्समैन तो पूरे रंग में हैं, लेकिन बॉलिंग उसकी कमजोरी कड़ी साबित हुई है। भारत के बोलर्स ने जयपुर में पहले वनडे में काफी रन लुटाए। भारत के लिए चिंता की बात यह रही कि साउथ अफ्रीका के डेल स्टेन तथा वेन परनेल जैसे लोअर ऑर्डर बैट्समैनों ने भी जयपुर में जमकर धुनाई की। एक समय में लग रहा था कि भारत एकतरफा जीत दर्ज कर लेगा, लेकिन अपने बोलर्स की ढीली बॉलिंग के कारण उसने साउथ अफ्रीका को वापसी का मौका दे दिया। भारत हालांकि एक रन के मामूली अंतर से जीतने में कामयाब रहा।

भारत को चौकस रहना होगा
साउथ अफ्रीका भले पहला वनडे मैच हार गया हो, लेकिन उसने भारत को कड़ी टक्कर दी। इसके बावजूद साउथ अफ्रीका पर दबाव में बिखरने का ठप्पा लगा रहा। कप्तान रूपसिंह स्टेडियम पर करो या मरो के मुकाबले में साउथ अफ्रीकी टीम पूरी तैयारी के साथ वापसी कर सकती है। भारत को चौकस रहने की दरकार है। टेस्ट रैंकिंग में भारत को नंबर वन के सिंहासन से हटाने में नाकाम रहने के बाद अब साउथ अफ्रीका की नजरें वनडे रैंकिंग में दूसरे पायदान पर कब्जा करने पर है। इस सीरीज को जीतने वाली टीम वर्ष के आखिर में ऑस्ट्रेलिया के बाद वनडे रैंकिंग में दूसरे स्थान पर होगी।

बोलर्स की बाबत नए सिरे से सोचना होगा
भारत के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का तीन फास्ट बोलर्स के साथ उतरने का दांव जयपुर में भले ही चल गया हो, लेकिन बुधवार के मैच के लिए उन्हें नए विकल्प की तलाशने होंगे। जहीर खान और हरभजन सिंह की गैर मौजूदगी में हालांकि उनके पास ज्यादा विकल्प नहीं है और उन्हें इसी संयोजन से काम चलाना होगा।

जडेजा और यूसुफ से अच्छे प्रदर्शन की आस
जडेजा और यूसुफ पठान जैसे स्पिनर-ऑलराउडंरों से भारत को एक बार फिर उन्हें अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। वहीं फास्ट बोलर्स आशीष नेहरा, प्रवीण कुमार और एस. श्रीशांत भी बेहतर प्रदर्शन करने को बेताब होंगे। जयपुर में श्रीशांत फॉर्म में नहीं दिखे। अब देखना यह है कि बुधवार को उन्हें मौका मिलता है या उत्तर प्रदेश के फास्ट बोलर सुदीप त्यागी को। जडेजा और पठान के अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए लेग स्पिनर अमित मिश्रा के खेलने की उम्मीद कम ही है।

पिच रहेगी बैट्समैनों के लिए मुफीद
क्यूरेटरों का अनुमान है कि ने पिच बैट्समनों के लिए मुफीद रहेगी। ऐसे में भारतीय बैट्समैनों की कोशिश अच्छे आगाज को बड़ी पारियों में बदलने की रहेगी। बड़ा स्कोर बनाने से ही साउथ अफ्रीकी टीम पर दबाव डाला जा सकता है। ऐसे में सचिन तेंडुलकर और वीरेंद्र सहवाग की जांची परखी सलामी जोड़ी भारत की कामयाबी की कुंजी होगी।

वीरू के खेलने के संकेत
पीठ में सूजन के कारण भारत के विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने पहले मैच में फील्डिंग नहीं की लेकिन टीम मैनेजमेंट ने बुधवार के मैच में उनके खेलने के संकेत दिए हैं। दिनेश कार्तिक, सुरेश रैना, विराट कोहली और जडेजा ने जयपुर में अच्छी पारियां खेल कर भारत को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।

बोसमैन और गिब्स को फॉर्म में लौटना होगा
साउथ अफ्रीका के लिए लोट्स बोसमैन और हर्शल गिब्स की सलामी जोड़ी का फार्म में लौटना बेहद जरूरी है। कार्यवाहक कप्तान जाक कालिस मिडलऑर्डर की जिम्मेदारी मजबूती से संभाले हुए हैं, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से सहयोग की जरूरत है।
 
Top