भारत एशिया कप के फाइनल में

दांबुला. हरभजन सिंह ने अंतिम ओवर की पांचवीं गेंद पर छक्का मारकर भारत को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ सांसों को थाम देने वाले मुकाबले में तीन विकेट से जीत दिलाकर एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा दिया।

जीत के लिए 268 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया एक वक्त 46वें ओवर में 219 रन पर छह विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी लेकिन रैना और हरभजन ने सातवें विकेट के लिए 53 रन जोड़कर भारत को जीत की मंजिल पर पहुंचा दिया।

भारत ने 49.5 ओवर में सात विकेट पर 271 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। ओपनर गौतम गंभीर ने 83, कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने 56 और रैना ने 34 रन की उपयोगी पारियां खेली। इस हार के साथ ही पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर हो गया है।

भारत को जीत के लिए अंतिम ओवर में सात रन की जरूरत थी। लेकिन इस ओवर की दूसरी ही गेंद पर सुरेश रैना दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए और भारत एक मुश्किल में फंस गया। लेकिन हरभजन ने अंतिम ओवर में मोहम्मद आमिर की पांचवीं गेंद पर छक्का मारकर भारत को टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा दिया।


टीम इंडिया 36वें ओवर में दो विकेट पर 180 रन बनाकर आसानी से जीत की तरफ बढ़ती दिखाई दे रही थी लेकिन इसके बाद उसने 39 रन के अंतराल में चार विकेट खो दिए। वीरेन्द्र सहवाग (10) और विराट कोहली (18) के सस्ते में आउट होने के बाद गंभीर और धोनी ने तीसरे विकेट के लिए 98 रन की अहम साझेदारी की।


गंभीर 97 गेंदों में छह चौकों और एक छक्के की मदद से 83 रन बनाकर सईद अजमल की गेंद पर बोल्ड हो गए। उस समय टीम का स्कोर 180 रन था। टीम में अभी 18 रन ही जोड़े थे कि शाहिद आफरीदी ने रोहित शर्मा (22) को पगबाधा आउट करके टीम इंडिया को एक और झटका दे दिया। अगले ही ओवर में कप्तान धोनी शोएब मलिक की गेंद पर बोल्ड हो गए।


धोनी ने 71 गेंदों की अपनी पारी में दो चौके और एक छक्का लगाया। रवीन्द्र जडेजा महज छह रन बनाकर अजमल का शिकार बने।


इस तरह भारत 46वें ओवर में छह विकेट पर 219 रन बनाकर संघर्ष कर रहा था। उसे जीत के लिए पांच ओवर में 49 रन बनाने थे। लेकिन रैना और हरभजन ने सातवें विकेट के लिए 4.1 ओवर में ताबड़तोड़ 53 रन बनाकर टीम को जीत की मंजिल पर पहुंचा दिया।


रैना ने 27 गेंदों में दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 34 रन बनाए जबकि हरभजन ने 11 गेंदों में दो छक्कों की मदद से नाबाद 15 रन की पारी खेली। पाकिस्तान की ओर से अजमल ने दस ओवर में 56 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि अब्दुल रज्जाक, शाहिद आफरीदी औरॉ शोएब मलिक के खाते में एक-एक विकेट गया।


गंभीर को उनकी शानदार पारी के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ घोषित किया गया। टूर्नामेंट में उनका यह लगातार दूसरा ‘मैन ऑफ द मैच’ पुरस्कार है। इस जीत से भारत को चार अंक मिले और वह फाइनल में पहुंच गया है जबकि पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर हो गया है।

पाकिस्तान संक्षिप्त स्कोरः

शाहिद आफरीदी 32, शोएब मलिक 39, अब्दुल रज्जाक तीन, सलमान बट्ट 74, इमरान फरहत 25, उमर अमीन पांच, उमर अकमल 21, कामरान अकमल 51 और मोहम्मद आमेर ने तीन रनों का योगदान किया। शोएब अख्तर तीन रन पर नाबाद रहे।
 

Saini Sa'aB

K00l$@!n!
tfs
dhol.gif
 
Top