ब्रेट ली बुधवार को करेंगे संन्यास का ऐलान

एक के बाद एक चोट से परेशान ऑस्ट्रेलिया के बोलर ब्रेट ली अपने खास दोस्त ऐंड्रू फ्लिंटॉफ की सलाह मानते हुए बुधवार को यहां टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के ऐलान के लिए तैयार हैं।


संडे मॉर्निंग हेराल्ड में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार 33 साल के ली इस समय अपने दाएं हाथ की कोहनी की चोट का इलाज करा रहे हैं। ली अपने मित्र इंग्लैंड के फ्लिंटॉफ से इस बारे में बात की है जिसने इस गेंदबाज को सलाह दी है कि अगर वनडे और ट्वेंटी-20 में लम्बे समय तक खेलना है तो पांच दिन के टेस्ट मैचों को छोड़ना होगा। ली ने 1999 में अपना कॉरियर शुरू किया था और उन्होंने ने 76 टेस्ट मैचों में 310 विकेट लिए हैं।

हाल के दिनों में अनेक बार चोट खा चुके ली ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले चौथे खिलाड़ी हैं। इससे पहले शेन वार्न (708) ग्लेन मैकग्रा (563) और डेनिस लिली (355) ही ली से आगे हैं। एलन बॉर्डर अवॉर्ड से नवाजे जा चुके ली को 2008 में सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुना गया था। ली ने 2008 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच के बाद टेस्ट नहीं खेला है। ऑस्ट्रेलिया के बाद ली भारत में भी उतने ही लोकप्रिय हैं। वह इंडियन प्रीमियर लीग में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलते हैं।
 
Top