Punjab News बैनीपाल ने फिर जताया जान का खतरा

लुधियाना. सब-रजिस्ट्रार गुरजिंदर सिंह बेनीपाल ने पार्षद सिमरजीत सिंह बैंस पर उसके साथियों से परिवार की जान-माल को खतरे का अंदेशा जताया है। बेनीपाल का आरोप है कि बैंस उनकी व उनके परिवार सदस्यों को जानी नुकसान पहुंचाने के लिए अवैध तौर पर .38 बोर का पिस्तौल हासिल करने की फिराक में है।

बेनीपाल ने यह शिकायत पुलिस कमिश्नर ईश्वर सिंह को सौंप दी है। बेनीपाल ने इसकी प्रति डीसी राहुल तिवारी को भी भेजी है। पत्र में बेनीपाल ने बैंस से अपनी सुरक्षा के प्रति चिंता जाहिर की है। उनके अनुसार बैंस की हरकतों की जानकारी उन्हें अपने सूत्रों के माध्यम से मिली है। बेनीपाल ने पुलिस कमिश्नर से मांग की है कि वह बैंस व उसके साथियों के खिलाफ कार्रवाई करें।

बता दें , करीब एक वर्ष पहले तहसीलदार गुरजिंदर सिंह बेनीपाल पर गिल गांव स्थित सब रजिस्ट्रार कार्यालय सेंट्रल में ड्यूटी के वक्त जानलेवा हमला हुआ था। इस आरोप में पार्षद सिमरजीत सिंह बैंस, पार्षद कमलजीत सिंह कड़वल अपने साथियों सहित 10 माह जेल में रहने के बाद पिछले महीने ही जमानत पर रिहा हुए हैं।

बेनीपाल का कहना है कि पिछले वर्ष हुए हमले से पहले भी पूर्व डीसी विकास गर्ग को कई बार अपनी सुरक्षा के लिए पत्र लिख कर चेताया था। गौर हो कि हमला होने के बाद बेनीपाल को तीन सिक्योरिटी गार्ड प्राप्त हैं। इनमें से दो गार्ड उनके साथ व एक गार्ड परिवार की सुरक्षा के लिए मौजूद रहता है। पहले बेनीपाल के पास दो ही सुरक्षा गार्ड थी। बैंस की जमानत पर रिहाई के बाद उन्हें एक और सिक्योरिटी गार्ड उपलब्ध करा दिया गया था। उन्हें अपनी सुरक्षा के लिए सीसीटीवी का भी इस्तेमाल कर रहे हैं।

उधर, पार्षद सिमरजीत सिंह बैंस का कहना है कि सब रजिस्ट्रार से न तो पहले ही मेरी कोई रंजिश थी और न ही अब है। यह तो महज उनके मन का वहम है। मुझ से जिस डर का अंदेशा जाता गया है वह बेबुनियाद है।
 
Top