बाबू दारू पी तो बीवी ले जायेगी सैलरी

♪ LaLLi ♪

Pêñdû™
जयपुर। शराब पीकर अपनी जिम्*मेदारियों का निर्वहन न करने वालों के खिलाफ राजस्*थान की सरकार ने एक बड़ा फैसला किया है। बीबीसी में (नारायण बारेठ) की छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक अगर कोई शख्*स शराब पीकर पत्*नी, बच्*चों को कष्*ट देता है तो उसकी आधी सैलरी उसकी पत्*नी के खाते में जमा कर दी जाएगी। राजस्*थान की अशोक गहलोत ने इस मामले में गठित समिति की रिपोर्ट आने के बाद राज्*य कर्मचारियों के लिए यह निर्णय सुनाया है। यह ध्*यान देने योग्*य है कि राज्*य में पूरी तरह से शराब को बंद करने के लिए पूर्व विधायक गुरूशरण छाबड़ा ने आमरण अनशन शुरू किया था लेकिन राज्*य को प्रतिवर्ष मिलने वाले राजस्*व को देखते हुए गहलोत सरकार के लिए शराब को प्रतिबंधित करना संभव नहीं था। राज्*य सरकार को वर्ष 2011-12 में इस विभाग से 3,286.99 करोड़ का राजस्*व प्राप्*त हुआ था। राज्*य में इस समय पंद्रह बॉटलिंग सयंत्र और लगभग एक हजार दुकानें हैं।

इसलिए सरकार ने सिविल सेवा आचरण में बदलाव करते हुए कहा है कि अगर किसी कर्मचारी को शराब पीने की आदत है और वह अपने परिवार का ठीक से पालन पोषण नहीं करता है तो उसकी आधी सैलरी परिजनों के खाते में जमा कर दी जाएगी। परिजनों में पत्*नी, अवयस्*क, विकलांग पुत्र-पुत्री और बुजुर्ग मां बाप को शामिल किया गया है। सरकार को उम्*मीद है कि उनके इस कदम से शराब पीने वालों की संख्*या में कमी आएगी


 
Top