बटाला में कर्फ्यू में ढील

पंजाब के बटाला शहर में सोमवार को किसी अप्रिय घटना को नहीं देखते हुए अधिकारियों ने कर्फ्यू में ढील दे दी। ईसा मसीह का फोटो कथित
तौर पर आपत्तिजनक तरीके से छापने को लेकर यहां हिंसा भड़क गई थी।

पुलिस ने कहा कि लोगों को जरूरी सामान की खरीदारी के लिए कर्फ्यू में करीब डेढ़ घंटे की ढील दी गई। उन्होंने कहा कि स्थिति शांतिपूर्ण एवं नियंत्रण में है। अधिकारियों ने कहा कि इस बीच शिवसेना, बजरंग दल और विहिप सहित कई हिंदू संगठनों ने शहर के किला मंदिर से नेहरु गेट तक मार्च किया। ईसा मसीह के फोटो को कथित तौर पर आपत्तिजनक तरीके से प्रकाशित करने को लेकर शनिवार को दो समुदायों में संघर्ष के बाद शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया था।
 
Top