Punjab News पाकिस्तान में बने पांच ग्रेनेड बरामद

मोहाली पुलिस ने जो दो बब्बर खालसा के आतंकवादी पकड़े थे, उनमें से पुरुषोत्तम उर्फ बंटी की निशानदेही पर पुलिस ने पाकिस्तान में बने पांच हैंड ग्रेनेड बरामद किए हैं। ये हैंड ग्रेनेड पुरुषोत्तम ने गांव सिसवां के पहाड़ी एरिया में छिपाकर रखे थे। पुलिस यह नहीं बता पाई कि ये ग्रेनेड बंटी के पास कैसे और कहां से पहुंचे।

मंगलवार शाम एसएसपी गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कहा कि बंटी ने बताया है कि ये हैंड ग्रेनेड पाकिस्तान में बने हैं। इन पर पीए—86 लिखा है। उन्होंने बताया कि अभी तक पांच लोगों का जो आतंकी मोड्यूल सामने आया है, उसमें शामिल सभी रिश्तेदार एवं दोस्त हैं। पुलिस को इस बात का अंदाजा नहीं लगा है कि आतंकियों का मुख्य निशाना क्या था।


उधर, कोर्ट ने दलजीत को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुरुषोत्तम और तरविंदर का पुलिस रिमांड दो दिन और बढ़ा दिया गया है। एसएसपी के अनुसार फ्रांस में बैठे पुरुषोत्तम सिंह तथा गोल्डी ने ही बंटी को ग्रेनेड पहुंचाए हैं।


वे यह साफ नहीं कर सके कि उन्होंने किसके जरिए बंटी को ये ग्रेनेड पहुंचाए। पुलिस मामले में कुछ भी बोलने से इंकार कर रही है। एसएसपी के अनुसार पुरुषोत्तम लुधियाना बम कांड के आरोपी हरविंदर सिंह के संपर्क में था। वह पुलिस के लिए वांछित है। उस पर पांच लाख रुपए का इनाम भी है।
 
Top