पाक बनाएगा सिखों के लिए गलियारा

पाकिस्तान ने सिखों के पवित्र धर्मस्थली गुरुद्बारा करतारपुर साहिब के लिए एक विशेष गलियारा बनाने की पेशकश की है। एवेक्वी ट्रस्ट प्रोपर्टी बोर्ड के प्रमुख सैयद आसिफ हाशमी ने कहा कि पाकिस्तान ने भारत से सिख श्रद्धालुओं के सुरक्षित आवागमन के लिए यह प्रस्ताव रखा है।

और, विशेष गलियारे के निर्माण के लिए वह भारत के साथ बात करने के लिए तैयार है। एवेक्वी ट्रस्ट प्रोपर्टी बोर्ड पाकिस्तान में अल्पसंख्यक समुदायों के धर्मस्थलों की देखभाल की जिम्मेदारी संभालता है। गौरतलब है कि भारतीय सिखों का प्रतिनिधित्व करने वाले विभिन्न संगठन डेरा बाबा नानक और गुरूद्बारा करतारपुर साहिब के बीच पासपोर्ट और वीजा खत्म करने की मांग करते रहे हैं। डेरा बाबा नानक भारतीय सीमा में पड़ता है, जबकि करतारपुर साहिब पाकिस्तान में।
 
Top