Punjab News पंजाब में आसमां चूमेंगी इमारतें

पंजाब में अब जल्द ही बहुमंजिला इमारतें दिखेंगी। सरकार ने बिल्डिंग बायलॉज में कुछ ऐसे फेरबदल किए हैं, जिससे अब शायद मकान बनाने के लिए नगर निगम के बाबुओं के चक्कर लगाने की जरूरत न रहे।


आर्किटेक्ट रखेंगे नजर


स्थानीय निकायों के पंजीकृत आर्किटेक्ट नियमों के अनुसार आप के आशियाने का नक्शा तैयार कर यह देखेंगे कि मकान नक्शे के मुताबिक ही बन रहा है या नहीं। फिलहाल आवासीय इमारतों की ऊंचाई 38.6 फुट तक बढ़ाई जा सकती थी, जिसे अब 50 फुट तक बढ़ाने की इजाजत दे दी गई है। मल्टीप्लेक्स की ऊंचाई अभी फ्लोर एरिया रेशियो (एफएआर) का 1:1.5 थी, जिसे अब 1:1.75 कर दिया गया है। मल्टीप्लेक्स में पार्किग के लिए अब 80 के बजाए 120 गज जगह छोड़नी पड़ेगी। स्थानीय निकाय मंत्री मनोरंजन कालिया ने कहा कि पंजाब मंे जमीन घटती जा रही है, उसे देखते हुए एफएआर के अनुसार मकानों, दुकानों व अन्य कमíशयल संस्थानों की ऊंचाई बढ़ाने को मंजूरी दी गई है।


सड़क साठ फुट जरूरी


ग्रुप हाउसिंग के लिए अभी तक न्यूनतम 3500 वर्ग गज जगह की जरूरत थी जिसे कम करके 2500 गज कर दिया है, लेकिन इसके लिए सड़क का 60 फुट होना जरूरी है। आवासीय मकानों में 150 वर्ग गज का 90 फीसदी एरिया कवर किया जा सकेगा जो अभी 80 फीसदी है।
 
Top