Punjab News पंजाब पर एक लाख करोड़ का कर्ज

हमसे ज्यादा इन तीन सालों में सरकार ने केंद्र से ग्रांट्स लीं, बाजार से कर्ज लिया, हजारों करोड़ की जमीन बेच दीं, फिर भी राज्य की हालत खस्ता है। मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि ये लोग पंजाब की वह हालत कर जाएंगे कि कांग्रेस तो क्या कोई भी आने वाली सरकार राज्य को इस संकट से निकाल नहीं सकती ’ यह चेतावनी विधानसभा में बजट पर बहस शुरू करते हुए कांग्रेस विधायक लाल सिंह ने दी।

लाल सिंह जो खुद भी वित्तमंत्री रह चुके हैं, ने बताया कि 2007 में जब अकालियों ने सत्ता संभाली तो राज्य पर 48344 करोड़ का कर्ज था जो अब बढ़कर 64924 करोड़ हो गया है यानी तीन सालों में 16580 करोड़ कर्ज लिया गया। इसके अलावा बोर्ड कारपोरेशन का जो कर्ज कांग्रेस के समय मात्र 10322 करोड़ था अब 38596 करोड़ हो गया है। यानी कुल मिलाकर अब पंजाब पर एक लाख तीन हजार करोड़ रुपए का कर्ज है।


सुबह उठते ही 15.50 करोड़ रुपए का ब्याज चुकाने की सोच पड़ जाती है। पता नहीं मनप्रीत को नींद कैसे आती है मैं तो ऐसी स्थिति में सो ही न पाता। लाल सिंह ने बताया कि उनकी सरकार ने 5 सालों में 17155 करोड़ कर्ज लिया जबकि अकाली भाजपा सरकार ने 16580 करोड़ तो मात्र तीन सालों में लिया है। यूपीए सरकार पर पक्षपात के आरोपों पर वे बोले कांग्रेस के कार्यकाल में मात्र 4854 करोड़ की ग्रांट मिली जबकि इन्हें तीन सालों में ही 6488 करोड़ की केंद्रीय ग्रांट मिली। आतंकवाद का कर्ज पहले ही केंद्र ने माफ कर दिया है अब वित्त मंत्री फिर से कर्ज माफी की मांग करने लगे हैं।


आटे की पिसाई मार गई


लाल सिंह ने आरोप लगाया कि केंद्र से एपीएल के लिए मिलने वाली 6.28 रुपए प्रति किलो गेहूं को पिसवाकर अकाली सरकार 12 रुपए में बेच रही है। सारा काम विभाग को देने के बजाए प्राइवेट एजेंसी को दिया है जिसे प्रति क्विंटल 70 रुपए कमीशन दिया जा रहा है। लाल सिंह ने इसे घोटाला बताते इसकी जांच सीबीआई से कराने की मांग की।


उन्होंने कहा बजट में कहीं आटा दाल योजना का जिक्र ही नहीं है। पता नहीं गरीबों को यह मिल भी रहा है कि नहीं,लेकिन इस योजना को चलाने के लिए मार्कफैड,पनसप और वेयरहाउस को जरूर कंगाल कर दिया गया है। बिजली प्लांट न लगाने के आरोपों को भी लाल सिंह ने सिरे से खारिज किया। लहरा मोहब्बत थर्मल प्लांट के अलावा उन्होंने केंद्रीय बिजली प्रोजेक्ट्स से 407 मेगावाट बिजली लेने की कार्यवाहियों का जिक्र किया जो कांग्रेस सरकार ने शुरू की थीं।
 
Top