नक्सलियों ने किया हिंसा छोड़ने का एलान

नक्सलियों ने 72 दिनों के लिए हिंसा बंद करने का एलान किया है। उनका प्रस्ताव है कि सरकार भी इस अवधि के लिए अपनी नक्सल विरोधी
मुहिम रोक दे। नक्सली नेता किशनजी ने समाचार चैनलों के संवाददाताओं से बातचीत करते हुए यह प्रस्ताव रखा।

गौरतलब है कि केंद्रीय गृहमंत्री पी. चिदंबरम पिछले कुछ समय से कई बार नक्सलियों से हिंसा छोड़ने की अपील कर चुके हैं। पहले उनका कहना था कि नक्सली हथियार छोड़ें। बाद में उन्होंने कहा कि नक्सली कम से कम हिंसा बंद करें,तभी उनसे बातचीत हो सकती है।

अब नक्सलियों ने एलान किया है कि अगले 72 दिनों तक वे हिंसा नहीं करेंगे। हालांकि उनकी शर्त है कि इस अवधि के लिए सरकार भी नक्सलियों के खिलाफ अपनी हिंसक कार्रवाई बंद करे।

नक्सलियों के इस एलान पर सरकार की तरफ से कोई प्रतिक्रिया अभी नहीं मिली है, लेकिन संभावना जताई जा रही है कि नक्सलियों के इस एलान के बाद उनके साथ बातचीत की जमीन तैयार हो सकती है।
 
Top