सचिन जैसे योद्धा सिर्फ महाराष्ट्र में पै&#2342

सचिन के बल्ले से वनडे की ऐतिहासिक डबल सेंचुरी क्या निकली कि कल तक उनको कोसने वाले बाल ठाकरे भी अब उनकी तारीफ में कसीदे पढ़ रहे ह
ैं। बाल ठाकरे ने शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' में सचिन की खूब तारीफ की है।

उन्होंने लिखा है कि सचिन पहले से ही भारत रत्न हैं। गौरतलब है कि यह वही बाल ठाकरे हैं जिन्हें सचिन की मुंबई सबके लिए वाला बयान हजम नहीं हुआ था।

ठाकरे ने सामना में लिखा है कि देश के करोड़ों लोग सचिन को भारत रत्न का ताज पहले ही पहना चुके हैं। यही नहीं उन्होंने तो सचिन की तुलना शिवाजी से कर डाली।

ठाकरे ने लिखा है कि जिस तरह शिवाजी महाराज ने लड़ाई के मैदान में मुगलों का सफाया किया, उसी तरह सचिन भी क्रिकेट के मैदान के योद्धा हैं। शिवाजी ने तलवार चलाई, सचिन वैसे ही बल्ला चला रहे हैं। हालांकि मराठी मानुष का राग उन्होंने यहां भी नहीं छोड़ा। उन्होंने संपादकीय में लिखा है कि इस तरह के योद्धा सिर्फ महाराष्ट्र में ही पैदा होते हैं।

ठाकरे ने आगे लिखा है कि सचिन को भारत रत्न के लिए किसी की सिफारिश की जरूरत नहीं है। गौरतलब है कि सचिन ने पिछले साल कहा था कि मुंबई सबकी है। यह बात ठाकरे को हजम नहीं हुई। उन्होंने इस बात पर तेंडुलकर की जमकर आलोचना की थी। यही नहीं उन्होंने महाराष्ट्र को लेकर तेंडुलकर की वफादारी पर सवाल उठा दिए थे।
 
Top