Punjab News तैयार रहिए लंबे बिजली कटों के लिए

गर्मी के सीजन में मामूली बिजली कटौती और इंडस्ट्री को साप्ताहिक नागे से राहत देना यानि की आल इज वेल। पर यह वेलनेस लंबे समय तक बनी नहीं रहने वाली। मौसम की नर्मी के कारण आम जनता और इंडस्ट्री को जो राहत मिली है, वह जल्द ही छिन सकती है। इसकी वजह है तीन थर्मल प्लांटों के चार यूनिटों का बंद हो जाना।

इन यूनिटों के बंद पड़ जाने के बाद हिमाचल से हो रही बिजली की सप्लाई स्थिति को संभाले हुए है। पर लंबे समय तक हालात सामान्य नहीं रहेंगे। मिली जानकारी के मुताबिक रोपड़ थर्मल प्लांट में 210 मेगावॉट क्षमता वाला यूनिट नंबर तीन, लहरा मोहब्बत में 210 और 250 मेगावॉट क्षमता वाले दो और बठिंडा में 100 मेगावॉट क्षमता वाला यूनिट सोमवार रात से बंद है। जबकि रोपड़ थर्मल प्लांट में बंद हुआ एक यूनिट चालू हो चुका है। इस समय बंद पड़े यूनिटों के चालू होने में दो दिन लग सकते हैं।


उधर,मंगलवार को इंडस्ट्री के 58 घंटे के साप्ताहिक नागे को 33 घंटे करने और कैटेगिरी चार इंडस्ट्री में पीक लोड 12 से तीन घंटे करने की घोषणा कर दी गई है। ऐसे में बिजली की डिमांड एकाएक बढ़ेगी, परंतु बिजली की उपलब्धता अभी भी सीमित ही है। जिस कारण आम जनता को लंबे बिजली कट झेलने पड़ सकते हैं।


अधिकारिक सूत्र बताते हैं कि इस समय बोर्ड के पास विभिन्न साधनों से 4368 मेगावॉट बिजली उपलब्ध है, जबकि डिमांड 4800 मेगावॉट दर्ज हो रही है। हिमाचल प्रदेश से उपलब्ध हो रही 200 मेगावॉट बिजली और 134 मेगावॉट क्षमता वाले आनंदपुर हाईडल प्लांट से उपलब्ध हो रही बिजली के कारण स्थिति अभी काबू में हैं, परंतु यह ज्यादा देर तक बनी नहीं रहेगी।


वापस लेनी पड़ सकती है इंडस्ट्री को मिली राहत
‘सिर मुड़वाते ही ओल पड़े’ पंजाब स्टेट पावर कापरेरेशन को मंगलवार को ऐसी ही स्थिति का सामना करना पड़ा है। बिजली की डिमांड और सप्लाई में अंतर कम होने के बाद कापरेरेशन ने इंडस्ट्री क्षेत्र के साप्ताहिक नागे और पीक लोड ऑवर में कटौती के आदेश जारी किए, वहीं दूसरी ओर एक साथ तीन थर्मल प्लांट के चार यूनिट बंद पड़ गए।


इन प्लांटों के अगले दो दिन तक चालू होने की संभावना नहीं हैं। परंतु इंडस्ट्री खुलने के बाद से डिमांड लगातार बढ़ती रहेगी। ऐसे में डिमांड को पूरा करना मुश्किल हुआ, तो इंडस्ट्री को दी गई राहत वापस ली जा सकती है। हालांकि अभी तक कापरेरेशन के अधिकारियों ने इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी है और वे यही कह रहे हैं कि हालात सामान्य हो जाएंगे।
 
Top