जरदारी को ब्रेन स्ट्रोक, चेहरा लकवाग्रस्&#2340

$hokeen J@tt

Prime VIP
जरदारी को ब्रेन स्ट्रोक, चेहरा लकवाग्रस्त



इस्लामाबाद।।
पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी को जब पाकिस्तान से इलाज के लिए दुबई ले जाया गया था, तब उससे पहले उन्हें माइल्ड ब्रेन स्ट्रोक हुआ। इसके चलते उनके ब्रेन में एक जगह खून भी बहा जिससे उनके चेहरे को लकवा मार गया।

शुक्रवार को जारी एक मेडिकल रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। 'द न्यूज डेली' ने सूत्रों के हवाले से कहा कि पाकिस्तानी राष्ट्रपति की हालत फिलहाल स्थिर है और वह खतरे से बाहर हैं।

जरदारी के जबरदस्त आलोचक माने जाने वाले इस अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, जरदारी को कुछ इलाज की जरूरत है जिसमें 'स्पीच थेरेपी' शामिल है। अखबार ने सूत्रों के हवाले से कहा कि जरदारी को आगे के इलाज के लिए प्लेन से लंदन ले जाया जा सकता है।

अधिकारियों के इस इंकार के बाद कि जरदारी को दिल का दौरा नहीं पड़ा था, सूत्रों ने दावा किया कि जरदारी मंगलवार को ब्रेन स्ट्रोक की वजह से राष्ट्रपति भवन में गिर पड़े थे। राष्ट्रपति के प्रवक्ता ने गुरुवार को कहा था कि जरदारी की हालत स्थिर है और दुबई में उनके कुछ और मेडिकल टेस्ट होंगे।

प्रवक्ता ने कहा कि राष्ट्रपति को आईसीयू से अस्पताल के एक जनरल रूम में शिफ्ट कर दिया गया है। जरदारी मंगलवार को इलाज के लिए अचानक दुबई चले गए थे। उनकी अचानक दुबई यात्रा से इन कयासों ने जोर पकड़ लिया था कि वह 'मेमोगेट' स्कैंडल के चलते अपने ऊपर बढ़ रहे दबाव के बीच 'खराब स्वास्थ्य' के आधार पर इस्तीफा दे सकते हैं।

'द न्यूज' ने दावा किया कि इसके एक सूत्र ने राष्ट्रपति के सहयोगी का हवाला दिया है, जबकि दूसरे सूत्र को एक डॉक्टर से सूचना मिली जिसने राष्ट्रपति की जांच की थी। रिपोर्ट में कहा गया कि जरदारी हाई ब्लडप्रेशर के मरीज हैं और खून को पतला करने वाली दवा लेते हैं। इसमें कहा गया, 'ऐसे रोगियों को कई बार ब्रेन स्ट्रोक हो जाता है। राष्ट्रपति के मामले में यह हल्का था। कुछ मामलों में यह घातक होता है।'





 
Top