Punjab News कमेटी गठन के साथ गुरुद्वारा साहिब के विवा&#234

ऐतिहासिक गुरुद्वारा बाबा दीप सिंह सोलखियां की प्रापर्टी को लेकर चल रहे विवाद पर मंगलवार तड़के सुबह कमेटी के गठन के साथ विराम लग गया है। तख्त श्री केसगढ़ साहिब के जत्थेदार ज्ञानी त्रिलोचन सिंह, बुड्ढा दल 96 करोड़ी निहंग सिंह संगठन के मुखी बाबा बलवीर सिंह, गुरुद्वारा संत आश्रम नरियाणसर (मोहाली) के मुखी संत रणजीत सिंह, एसजीपीसी मेंबर गुरिंदर सिंह गोगी तथा हरजिंदर सिंह की मौजूदगी में कमेटी का गठन किया गया।

कमेटी का प्रधान (मुख्य प्रबंधक) जत्थेदार बाबा सरूप सिंह को बनाया गया। गुरुद्वारा तरना दल हरियां बेलां के प्रमुख बाबा निहाल सिंह की सरपरस्ती तले ही चलता रहेगा। इसके अलावा रणजीत सिंह, कमलजीत कौर, बाबा गुरदेव सिंह मुख्य ग्रंथी गुरुद्वारा हरियां बेलां को मेंबर लिया गया। जबकि दो अन्य मेंबरों में एक बाबा सरूप सिंह की तरफ से तथा एक बाबा निहाल सिंह की तरफ से इलाके में से दिए जाएंगे। इस कमेटी का कार्यकाल अगले चुनाव तक जारी रहेगा। किसी भी मेंबर को सेवामुक्त करने तथा कमेटी को रजिस्टर्ड करवाने अधिकार बाबा निहाल सिंह तथा बाबा सरूप सिंह के संयुक्त होगा। गुरुद्वारा साहिब की प्रापर्टी जो बाबा सरूप सिंह के नाम है, को गुरुद्वारा साहिब (श्री गुरुग्रंथ साहिब) के नाम दो माह के बीत करवाने का फैसला भी लिया गया। काबिलेगौर है कि गुरुद्वारा साहिब के प्रबंध को लेकर विवाद सोमवार सायं से चल रहा था और मामला बेहद तनावपूर्ण बना रहा। जबकि माहौल को बिगडऩे से रोकने के लिए भारी पुलिस फोर्स भी तैनात रही।

चंगर के किसानों को सिंचाई प्रबंधों की दरकार

भास्कर न्यूज & आनंदपुर साहिब

चंगर क्षेत्र के दो दर्जन गांव पिछले चार बरस से बिना बारिश के खेती करने से ही कतराने लगे हैं। उनकी फसलें फसलें सूख कर पीली पड़ गई हैं। प्रदेश सरकार ने यहां के लोगों को मुआवजा देना तो दूर की बात इनकी सार तक नहीं ली है।

जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांवों की करीब छह हजार एकड़ भूमि पर फसल की बुआई की जाती है और अधिकतर लोग कृषि पर निर्भर हैं। मुख्य फसल मक्की व गेहंू की होती है। चंगर क्षेत्र के किसानों में हरबंस लाल मैहंदली, कुलदीप परमार, भाग चंद, ज्ञान चंद, सुच्चा राम, बालू राम, फुम्मण शाह, दिलबाग शाह, बचना राम, गुरबचन सिंह, पहु लाल, तेलू राम, निरंजन दास ने बताया सिंचाई के लिए पानी का प्रबंध न होने की वजह से भूमि बंजर बनती जा रही है। उन्होंने राजनीतिक नेताओं के खोखले दावों पर रोष जताया। गांव लखेड़, मझेड़़, मोहीवाल, थप्पल, बरोटू, समलाह, पहाड़पुर, राजबड़ी, बलौली, बड्ढल, मींडवां, कोटला, दोलोवाल, नक्कियां, मस्सेवाल, झिंजड़ी, दबूड़, चीकणा, रायपुर, झज्जर, नानोवाल आदि गांवों में फसलें पीली पड़ गई हैं।

पानी की समस्या के हल के लिए प्लान बनेगा : जिला योजना कमेटी के चेयरमैन मदन मोहन मित्तल ने कहा कि डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल ने चंगर क्षेत्र में पानी की समस्या के हल के लिए विशेष प्लान तैयार करने का ऐलान किया है। जल्द ही इसे अमली जामा पहनाया जाएगा। सूखे से प्रभावित किसानों को मुआवजा देने के लिए संबंधित अधिकारियों से बात करेंगे।

चंगर क्षेत्र के लिए विशेष पैकेज की मांग करूंगा : आनंदपुर साहिब के सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि वह जल्दी ही क्षेत्र का दौरा करेंगे और किसानों की समस्याओं की रिपोर्ट तैयार करके विशेष पैकेज की मांग करेंगे।

पूर्व सैनिक लापता

रोपड़ & मोहल्ला नानकपुरा नंगल रोड के एक पूर्व सैनिक गत एक सप्ताह से घर से लापता है। इस संबंधी उनके बेटे गुरध्यान सिंह ने बताया कि उनके पिता पूर्व सैनिक लाभ सिंह (७५) जोकि काफी समय बीमार चल रहे हैं, गत१३ मार्च को दवाई लेने के लिए मिल्ट्री अस्पताल रोपड़ गए थे। लेकिन घर वापस नहीं लौटे। उन्होंने कहा कि शाम तक घर न आने के बाद उन्होंने अपने पिता लाभ का अपनी रिश्तेदारियों व आसपास के पड़ोसियों में पता लगाया। मगर उनका कोई पता नहीं लगा। उन्होंने बताया कि वह मिलेट्री अस्पताल में भी नहीं पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि इस घटना संबंधी सिटी पुलिस रोपड़ में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। उधर, पुलिस ने बुजुर्ग की तलाश शुरू कर दी है।

पैट्रोल पंपों व बैंकों में लगाए जाएं सीसीटीवी कैमरे

नवांशहर & अतिरिक्त जिला मैजिस्ट्रेट की ओर से जिले में मंगूर मछली को प्रफुल्लित करने पर पाबंदी लगाई गई है। जबकि जिले के तहत पड़ते बैंकों व पैट्रोल पंपों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने के आदेश जारी किए गए हैं। एडीएम ने फौजदारी आचार संहिता 1973 (1974 का एक्ट-2) की धारा 144 के तहत मिले अधिकारों का प्रयोग करते हुए जारी एक आदेश में जिले में विदेशी मंगूर मछली पालने पर पाबंदी लगाई गई है। एसएसपी और डिप्टी डायरैक्टर मछली पालन इस आदेश को लागू करवाने के लिए जिम्मेवार होंगे। कुछ गैर जिम्मेवार मुनाफाखोर दूसरे देशों से मंगूर मछली को लाकर यहां उसे प्रफुल्लित कर रहे हैं। यह आदेश 9 मई 2010 तक लागू रहेंगे। एक अन्य आदेश में अतिरिक्त जिला मैजिस्ट्रेट ने फौजदारी आचार संहिता 1973 की धारा 144 के तहत जिले में पड़ते बैंकों और पैट्रोल पंपों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने के निर्देश दिए हैं।

बैठक 21 को

रोपड़ & शिरोमणि अकाली दल(अमृतसर) द्वारा गत दिन गुरुद्वारा बाबा दीप सिंह सोलखियां में हुई घटना के संबंध में समूह पंथ हितैषियों की मीटिंग २१ मार्च को गुरुद्वारा सिंह सभा रोपड़ मेंं बुलाई गई है।
 
Top