डेकन चार्जर्स ने दी आईपीएल से हटने की धमकी

पिछले चैंपियन डेकन चार्जर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के खिलाफ केस करने और उनके हिस्से के मैच हैदराबाद और विशाखापट्टनम में न करवाने पर टूर्नामेंट से हटने की धमकी दी है। डेक



न चार्जर्स ने आईपीएल को लीगल नोटिस भेजकर तीसरे सेशन से हटने की धमकी दी है।

बीसीसीआई अध्यक्ष शशांक मनोहर को भेजे गए कानूनी नोटिस में डेकन चार्जर्स के वकील ने लीग के कर्ताधर्ताओं से कहा है कि आंध्र में मैच न कराने के फैसले पर दोबारा विचार किया जाए। नोटिस में दावा किया गया है कि मैचों की जगह बदलने का फैसला मनमाना, एकतरफा और हमारे मुवक्किल की सहमति के बिना लिया गया है, जो कि 10 अप्रैल 2008 के फ्रैंचाइजी समझौते का उल्लंघन है।

तेलंगाना आंदोलन के कारण हैदराबाद की फ्रैंचाइजी के मैच नवी मुंबई और नागपुर में करवाने का फैसला किया गया है। इस फैसले की कड़ी आलोचना करते हुए डेकन चार्जर्स के अध्यक्ष वी. शंकर ने कहा कि यदि आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने उनकी मांग स्वीकार नहीं की तो वह अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे। काउंसिल की बैठक 12 मार्च को होगी।

शंकर ने कहा कि काउंसिल ने हमारे हिस्से के घरेलू मैचों को आंध्र प्रदेश से बाहर आयोजित करने का एकतरफा फैसला किया जबकि मुख्यमंत्री के रोसय्या, खेल मंत्री के वेंकट रेड्डी और डीजीपी ने इन मैचों के आयोजन के लिये पूर्ण सुरक्षा मुहैया कराने का आश्वासन दिया था।

उन्होंने कहा कि तेलंगाना आंदोलन समिति ने भी हमें लिखित में दिया था कि वह चाहती है कि ये मैच पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार हों। शंकर ने कहा कि महाराष्ट्र भी सुरक्षित जगह नहीं है और हमारी टीम में सहयोगी स्टाफ समेत कई ऑस्ट्रेलियाई हैं, जिनकी सुरक्षा को खतरा है। शंकर ने साफ किया कि यदि उनकी मांग नहीं मानी गई तो वह आईपीएल को अदालत में खींचने और लीग से हटने पर भी नहीं हिचकिचाएंगे।
 
Top