ट्विटर पर आए सचिन तेंडुलकर

क्रिकेट के मैदान पर रनों की बरसात करने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर ने अब 'ट्विटर' पर दस्तक दी है। सचिन के सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट पर आने के चंद घंटों के भीतर ही उ
न्हें 'फॉलो' करने वालों की संख्या हजारों में पहुंच गई।

भारत में 'क्रिकेट के भगवान' कहे जाने वाले सचिन ने मंगलवार रात अपना पहला ट्वीट किया। इसमें उन्होंने कहा, 'आखिरकार असली एसआरटी (सचिन रमेश तेंदुलकर) ट्विटर पर आ गया। सबसे पहले वेस्टइंडीज में मौजूद अपने साथियों को शुभकामनाएं देना चाहूंगा।'

आगे सचिन कहते हैं, 'यहां (ट्विटर) पर कुछ समय में ही जिस तरह की प्रतिक्रिया मिली है, उस पर मैं यकीन नहीं कर पा रहा। यह अद्भुत है। वैसे आज (मंगलवार) की शाम शानदार रही। मैंने अपने कुछ अजीज दोस्तों के साथ भोजन किया।'

ट्विटर पर सचिन को फैन्स के अलावा उनके करीबी मित्रों ने भी स्वागत किया है। भारतीय टीम के गेंदबाज जहीर खान ने कहा, 'हां, अब ट्विटर पर असली सचिन तेंडुलकर आ चुके हैं।'

अभिनेता अर्जुन रामपाल ने अपने ट्वीट में कहा, 'देश के वास्तविक रॉक स्टार सचिन तेंडुलकर ट्विटर पर आ चुके हैं। आप लोग उन्हें ढेर सारा प्यार दीजिए। इसके वह हकदार हैं।'
 
Top