Punjab News टोल टैक्स के साथ बस किराया बढ़ा

अमृतसर से जालंधर, लुधियाना और इससे आगे के रूटों पर बस किराया भी बढ़ा दिया गया है। इसके लिए फिलहाल कोई सरकारी नोटिफिकेशन भी जारी नहीं किया गया है। ऐसे में इस किराया बढ़ोतरी ने यात्रियों को नई परेशानी में डाल दिया है। यह किराया वृद्धि 30 अप्रैल को अमृतसर-जालंधर के बीच जंडियाला व ढिलवां टोल बैरियर शुरू होने के साथ ही कर दी गई है। अमृतसर से जालंधर तक एक साइड का टोल टैक्स 92 रुपए है। दोनों साइडों के एक बस को 184 रुपए टोल टैक्स के रूप में अदा करने होंगे लेकिन बस का किराया टोल टैक्स से दो गुना बढ़ा दिया गया है।

पंजाब रोडवेज के मुलाजिमों के मुताबिक सरकार ने किराया बढ़ाने से पहले कोई जानकारी या नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है। उन्होंने कहा कि एक बस में औसतन 48 सीटें होती हैं मगर बस में सवारियां 48 से ज्यादा बैठा ली जाती हैं। सीटों के हिसाब से भी बात की जाए तो अमृतसर से जालंधर तक टैक्स 92 रुपए है। सीटों के हिसाब से दो रुपए से कम प्रति सवारी टैक्स बैठता है मगर रोडवेज ने किराया पांच रुपए बढ़ा दिया है।

परिवहन मंत्री कहते हैं
टोल टैक्स लगने के बावजूद किराया बढ़ाने का कोई प्रावधान नहीं है। अगर बस यात्रियों से अधिक किराया वसूला जा रहा है तो इसकी जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी। 20 किलोमीटर के दायरे में ही दो टोल प्लाजा होने के बारे में पीडब्ल्यूडी मंत्री परमिंदर सिंह ढींढसा से बात कर जनता को राहत दिलाई जाएगी। मा. मोहन लाल, परिवहन मंत्री
 
Top