जीत की खुशी में प्रीति ने बनाए थे परांठे

बॉलिवुड अदाकारा प्रीति जिंटा इंडियन प्रीमियर लीग में अपनी टीम किंग्स इलेवन पंजाब की जीत के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार हैं और इसका सबसे बड़ा सबूत यह है कि पिछले साल



साउथ अफ्रीका में मुंबई इंडियंस के खिलाफ डरबन में टीम की जीत के बाद उन्होंने खुद आलू के परांठे बनाकर खिलाड़ियों को खिलाए थे।

प्रीति ने इसका खुलासा करते हुए कहा, 'तब मैंने 60 या 70 आलू के परांठे बनाए थे और सभी खिलाड़ियों ने बड़े चाव से उन्हें खाया था।' किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस के बीच यह मैच 29 अप्रैल को डरबन में खेला गया था।

इस मैच से पहले प्रीति ने खिलाड़ियों से कहा कि मुंबई की टीम काफी मजबूत है और टीम को किसी भी हालत में इसमें जीत दर्ज करनी होगी। उन्होंने कहा, 'मैंने खिलाड़ियों से कहा कि इस मैच में जीतना जरूरी है। तब रवि बोपरा ने मुझसे कहा कि हम जीत गए तो मैं उन्हें क्या दूंगी, मैंने कहा जो मांगोगे वह दे दूंगी। बोपारा ने तपाक से कहा कि आपको हमें आलू परांठे बनाकर खिलाने होंगे।'

किंग्स इलेवन की टीम ने इस बेहद करीबी मैच में मुंबई इंडियंस को तीन रन से हराया था और फिर खिलाड़ियों ने अपना वादा पूरा करने में देर नहीं लगाई थी। संयोग से इंग्लैंड के खिलाड़ी बोपारा भी मूल रूप से पंजाबी हैं और परांठों के शौकीन हैं।
 
Top