चिदंबरम आज रखेंगे आईसीपी की नींव

केंद्रीय गृहमंत्री पी. चिदंबरम 20 फरवरी को अटारी सीमा पर भारत-पाकिस्तान के बीच व्यापार को बढ़ावा देने के लिए देश की पहली इंटीग्रेटिड चेक पोस्ट (आईसीपी) का नींव पत्थर रखेंगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल भी होंगे।

करीब 120 एकड़ में बनने वाली पोस्ट का ठेका रोहण राजदीप टूलवेज लिमिटेड को सौंपा गया। इसके तहत भारत और पाक के बीच होने वाले कारोबार के लिए अलग से रास्ता बनेगा। यात्रियों के आने-जाने और वाहनों की आवाजाही के लिए भी अलग रास्ता बनाया जाएगा। कुल आठ गेट बनेंगे।


चिदंबरम के दौरे के मद्देनजर अटारी सीमा को पूरी तरह सील कर दिया गया है। आईजी बार्डर रेंज इकबाल प्रीत सिंह सहोता, डीआईजी बार्डर रेंज परमपाल सिंह सिद्धू, पुलिस कमिश्नर वरिंदर कुमार, डीसीपी डा. कौस्तुभ शर्मा सहित कई अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का बारीकी से निरीक्षण करके सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया।


दौरे से एक दिन पहले सुरक्षा के दृष्टिगत अटारी बाजार की दुकानें बंद करवा दी गई। बीएसएफ जवानों ने अपने बॉस के आने के मद्देनजर सीमा पर भी तैयारी की है। पाक जाने वाली सड़क और जीरो प्वाइंट को सफेदी से संवारा गया है। उद्घाटन पत्थर को भी आज अंतिम रूप दिया गया। पर्दा हटाने की रस्म चिदंबरम और बादल करेंगे।
 
Top