सहवाग लगातार दूसरी बार बने 'लीडिंग क्रिके&#233

टीम इंडिया के विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग को लगातार दूसरी बार विज्डन ने लीडिंग क्रिकेटर इन द वर्ल्ड चुना है। सन् 2004 में शुरू किए गए इस सम्मान से अब तक रिकी पॉन्टिं
ग, शेन वॉर्न, ऐंड्रू फ्लिंटॉफ, मुथैया मुरलीधरन और जैक्स कालिस को नवाजा जा चुका है।

सन् 2009 के लीडिंग क्रिकेटर की दौड़ में कई क्रिकेटर शामिल थे, लेकिन सहवाग के सामने कोई भी ठहर नहीं पाया। इस दौरान सहवाग ने टेस्ट और वनडे में किसी भी स्पेशलिस्ट बल्लेबाज से ज्यादा तेजी से रन बनाए। पिछले साल तो सहवाग ने टेस्ट क्रिकेट में भी बॉल से अधिक रन बनाए।

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल ने सहवाग की तुलना सर डॉन ब्रैडमैन से की है। उनका कहना है कि इस जेनरेशन के क्रिकेटरों में सहवाग का स्ट्राइक रेट सबसे अधिक है और टेस्ट क्रिकेट में तीन बार 290 से अधिक रन बनाने वाले वह एकमात्र क्रिकेटर हैं।
 

Jaswinder Singh Baidwan

Akhran da mureed
Staff member
Re: सहवाग लगातार दूसरी बार बने 'लीडिंग क्रिके&

good job
no doubt he s a BOMBBBBBBBB,,, can beat any bowler...
 
Re: सहवाग लगातार दूसरी बार बने 'लीडिंग क्रिके&

ohhh nice
 
Top