Punjab News घूमते हैं पंजाब में पेट्रोल बाहर का

सुखबीर-कालिया कमेटी 2500 करोड़ रुपए सालाना राजस्व की आस लगाए बैठी है जबकि मौजूदा 1800 करोड़ रुपए पर भी तलवार लटकती नजर आ रही है। पंजाब में पैट्रोल पर वैट 33.25 प्रतिशत है जबकि हरियाणा में 20.5, हिमाचल प्रदेश में 24, चंडीगढ़ में 22 और राजस्थान में 28 प्रतिशत। यही वजह है कि पड़ोसी सस्ता माल बेचकर पंजाब के खरीददार को अपने यहां खुला न्यौता दे रहे हैं।

पंजाब सरकार की गाड़ियों में भी चंडीगढ़ से ही पैट्रोल भरा जाता है। रोजाना 1200 से 1500 गाड़ियां पंजाब पार करते ही फुल होती हैं। बेशक देशभर से टूरिस्ट पंजाब में आता है, लेकिन वह घूमता पड़ोसियों के पैट्रोल से है। पंजाब सरकार उनकी मांग के अनुसार चंडीगढ़ के बराबर वैट कर दे तो उसे एक हजार करोड़ का राजस्व मिल सकता है। सरकार को समझना होगा कि खजाना महज रेट बढ़ाने से नहीं, माल की बिक्री से बढ़ता है।


पंजाब के मुकाबले हरियाणा में छह, हिमाचल प्रदेश में चार और चंडीगढ़ में पांच रुपए लीटर पैट्रोल सस्ता मिलेगा तो भटिंडा, रोपड़, मोहाली, पटियाला, फतेहगढ़ साहिब आदि शहरों के पंपों से पैट्रोल कौन खरीदेगा?


जेपी खन्ना. अध्यक्ष, पंजाब पैट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन
 
Top