Punjab News घल्लूघारा दिवस से पूर्व तनाव

लुधियाना. घल्लूघारा दिवस से ठीक पहले महानगर का माहौल गर्मा गया है। एक ओर सिख स्टूडेंट फेडरेशन(मेहता) ने रविवार को गुरुद्वारा कलगीधर साहिब में शहीदी समारोह का आयोजन किया है जहां पर जरनैल सिंह भिंडरांवाला के बेटे ईश्वर सिंह को सम्मानित किया जाएगा। वहीं दूसरी ओर हिंदू तख्त ने जगराओं पुल पर जनरल अरुण धीर वैद्य की तस्वीर लगे होर्डिग लगवा दिए हैं, जिसमें इस दिन को फतह दिवस घोषित किया गया है।

दोनों ओर से इस दिन को अपने—अपने तरीके से मनाने को लेकर पुलिस और खुफिया एजेंसियां चौकन्नी हो गई हैं। स्टेट हेडक्वार्टर के निर्देश पर जिले की पुलिस हरकत में आ गई है और रविवार के लिए विशेष तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए हर थाने की पुलिस को अतिरिक्त सतर्कता बरतने को कहा गया है। बता दें कि सिख स्टूडेंट फेडरेशन(मेहता) ने पहले ही यह ऐलान कर दिया था कि उनकी ओर से 6 जून को गुरुद्वारा कलगीधर साहिब में होने वाले शहीदी समारोह में जरनैल सिंह भिंडारांवाला के बेटे ईश्वर सिंह को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम के पोस्टर व होर्डिग शहर में लगा दिए गए थे।

शनिवार सुबह हिंदू तख्त की ओर से जगराओं पुल पर जनरल वैद्य का होर्डिग लगा दिया गया, जिसमें जनरल वैद्य को श्रद्धांजलि देने की बात कही गई है। सिख स्टूडेंट फेडरेशन(मेहता) के प्रधान परमजीत सिंह खालसा का कहना है कि घल्लूघारा दिवस पर रविवार को गुरुद्वारा कलगीरधर साहिब में कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

उनका कहना है कि कांग्रेस की शह पर ही कुछ लोग माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। उधर, अखिल भारतीय हिंदू सुरक्षा समिति के अध्यक्ष राजीव टंडन व हिंदू तख्त के पवन शर्मा का कहना है कि उनका उद्देश्य किसी की भावनाएं भड़काना नहीं हैं। 8 जून को हिंदू धर्म के प्रचार के लिए अमृतसर में मीटिंग रखी गई है। जिसमें पंजाब के सभी हिंदू संगठनों को शामिल होने का न्यौता दिया गया है। उनका कहना है कि होर्डिग्स के बारे में वे प्रशासन को पहले ही चेता चुके थे।
 
Top