गंभीर की जगह वीरू बने नंबर वन

वीरेंद्र सहवाग करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग के साथ अपने सलामी जोड़ीदार गौतम गंभीर के स्थान पर दुनिया के नंबर वन टेस्ट बैट्समैन बन गए, जबकि हरभजन सिंह ने फिर से टॉप टेन बॉलर



्स में जगह बनाई। आईसीसी की शुक्रवार को जारी टेस्ट प्लेयर्स रैंकिंग में सहवाग 863 रेटिंग पॉइंट्स के साथ टॉप पर काबिज हो गए हैं।

दिल्ली का यह विस्फोटक बैट्समैन पहली बार अपने करियर में नंबर वन पर पहुंचा है और उन्होंने इस स्थान से किसी और को नहीं बल्कि अपने करीबी साथी गंभीर को हटाया, जो साउथ अफ्रीका के खिलाफ गुरुवार को समाप्त हुई दो टेस्ट मैचों की सीरीज में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे।


सहवाग ने नागपुर और कोलकाता दोनों टेस्ट मैच में सेंचुरी जमाई और दूसरे मैच में 163 रन की पारी खेलकर बैटिंग रैंकिंग के टॉप पर पहुंचने में सफल रहे। उन्होंने सीरीज में दो मैच में 96.66 की औसत से 290 रन बनाए। उन्होंने पांच स्थान की छलांग लगाई, जबकि गंभीर चार स्थान नीचे पांचवें नंबर पर खिसक गए। हालांकि सहवाग को आगे साउथ अफ्रीकी बैट्समैन हाशिम अमला की कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा, जिन्होंने इस सीरीज की तीन पारियों में सेंचुरी जमाकर रेकॉर्ड 490 रन ठोके। अमला आठ स्थान चढ़कर दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं, जबकि सहवाग और उनके बीच 21 रेटिंग पॉइंट्स का अंतर है।

इसी मैच में सेंचुरी जड़ने वाले सचिन तेंडुलकर, वीवीएस लक्ष्मण और महेंद्र सिंह धोनी की रैंकिंग में भी सुधार हुआ है। तेंडुलकर अब तीन पायदान चढ़कर ऑस्ट्रेलियाई माइकल क्लार्क के साथ संयुक्त छठे स्थान पर हैं। लक्ष्मण ने नॉटआउट 143 रन की पारी के दम पर छह स्थान की छलांग लगाकर 14वें, जबकि धोनी पांच स्थान ऊपर 26वें नंबर पर काबिज हो गए हैं। चोटिल होने के कारण इस सीरीज में नहीं खेलने वाले राहुल द्रविड़ पहले की तरह 16वें स्थान पर बने हुए हैं।

अमला को छोड़कर साउथ अफ्रीका का कोई भी अन्य बैट्समैन ईडन गार्डन्स पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया और उन्हें रैंकिंग में इसका खमियाजा भी भुगतना पड़ा। जैक कालिस (आठवें) और ग्रेम स्मिथ (नौवें) दोनों ही चार-चार पायदान नीचे खिसके हैं, जबकि एबी डिविलियर्स 20वें पर लुढ़क गए हैं। अपने प्रिय मैदान ईडन गार्डन्स पर साउथ अफ्रीका के अंतिम बैट्समैन मोनेर् मोर्कल को आउट करके भारत को जीत दिलाने और उसकी बादशाहत कायम रखने वाले हरभजन फिर से टॉप टेन में शामिल हो गए हैं।

हरभजन ने साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी में 59 रन देकर पांच विकेट लिए थे, जिसके दम पर उन्होंने पांच पायदान की छलांग लगाई और अब वह सातवें नंबर पर काबिज हो गए हैं, जबकि जहीर खान पहले की तरह छठे नंबर पर बने हुए हैं। हरभजन नागपुर में लचर प्रदर्शन के कारण 12वें नंबर पर खिसक गए थे। भारत के अन्य बॉलरों में इशांत शर्मा पहले की तरह 22वें स्थान पर हैं, जबकि लेग स्पिनर अमित मिश्रा छह पायदान ऊपर 43वें नंबर पर पहुंच गए हैं। साउथ अफ्रीका के डेल स्टेन अब भी टॉप पर काबिज हैं लेकिन मोने मोर्कल (दस) दो स्थान और पॉल हैरिस (13) चार स्थान नीचे खिसक गए हैं।
 
Top