खत्म हुई वनडे में धोनी की बादशाहत

भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को जिम्बाब्वे में त्रिकोणीय क्रिकेट श्रृंखला से विश्राम लेने का खामियाजा अपनी वनडे बादशाहत गंवाकर भुगतना पड़ा।


धोनी एकदिवसीय रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के माइक हसी को चोटी का स्थान गंवा बैठे। दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच एकदिवसीय श्रृंखला की समाप्ति के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् की आज जारी ताजा वनडे रैंकिंग में हसी फिर से नंबर वन बन गए हैं जबकि धोनी अब दूसरे स्थान पर आ गए हैं।


धोनी सहित कई सीनियर खिलाड़ियों को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने जिम्बाब्वे में त्रिकोणीय टूर्नामेंट से विश्राम दिया और इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम की कप्तानी युवा बल्लेबाज सुरेश रैना संभाल रहे हैं।


भारतीय कप्तान ने फरवरी में हसी से शीर्ष स्थान हासिल किया था लेकिन अब हसी दोबारा अपनी पोजिशन पर पहुंच गए हैं। हसी और धोनी के बीच अब चार रेटिंग अंकों का फासला है। हसी 811 अंकों के साथ चोटी पर और धोनी 807 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। दक्षिण अफ्रीका के एबी डीविलियर्स 805 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं।


दक्षिण अफ्रीका के ही हाशिम हमला वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन कर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बराबर संयुक्त चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। अमला ने 21 स्थानों की छलांग लगाकर अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल कर ली है।


अन्य भारतीय बल्लेबाजों में वीरेंद्र सहवाग 13वें, युवराज सिंह 15वें, विराट कोहली 16वें, सुरेश रैना 18वें और गौतम गंभीर 23वें स्थान पर हैं।


वनडे गेंदबाजी रैंकिंग में न्यूजीलैंड के कप्तान डेनियल विटोरी चोटी पर हैं जबकि बंगलादेश के कप्तान शाकिब अल हसन दूसरे स्थान पर हैं। श्रीलंका के नुवान कुलशेखरा तीसरी पोजीशन पर हैं। भारतीयों में हरभजन सिंह नौवें स्थान के साथ चोटी के भारतीय गेंदबाज हैं। जहीर खान को 24वां, प्रवीण कुमार को 28वां और रवींद्र जडेजा को 32वां स्थान प्राप्त हुआ।

आईसीसी के नियमों के मुताबिक अगर कोई खिलाड़ी एकदिवसीय मैच में नहीं खेलता है तो उसके रेटिंग अंक में आधे फीसदी की कटौती होती है। नतीजतन धोनी अब तक 12 रेटिंग अंक खो चुके है। जबकि जिम्बाब्वे में हो रहे माइक्रोमैक्स कप से पहले धोनी माइक हसी से सिर्फ आठ अंक की बढ़त पर चल रहे थे। इस तरह से फिलहाल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेलने के बावजूद माइकल हसी ने धोनी को पछाड़ दिया।
 
Top