क्रिकेट पर फिर लगा फिक्सिंग का दाग

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पाक टीम के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद दो पाकिस्तानी क्रिकेटरों पर मैच फिक्सिंग के आरोप लगे हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी)के चेयरमैन एजाज़ बट
ने कहा कि आईसीसी ने जो सबूत दिए हैं उसके मुताबिक दो पाकिस्तानी क्रिकेटर हाल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के दौरान मैच फिक्सिंग में शामिल थे। बट ने कहा कि वह उन खिलाड़ियों के नाम नहीं बता सकते हैं, हलांकि उन्होंने कहा कि दोनों आरोपी खिलाड़ी अभी टीम में नहीं हैं।

दूसरी तरफ, पाकिस्तानी मीडिया में विकेटकीपर कामरान अकमल को मैच फिक्सिंग का एक आरोपी बताया जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक पीसीबी कामरान अकलम से पूछताछ भी कर रही है। अगर वह अपनी अपनी बेगुनाही साबित करने में असफल रहते हैं तो उन्हें ट्वेंटी20 वर्ल्ड चैम्पियनशिप से बाहर किया जा सकता है। सूत्रों के हवाले से कहा कि अकमल को इस संदेह के कारण इंग्लैंड के खिलाफ दुबई में होने वाले दो ट्वेंटी20 मैचों के लिए पाकिस्तानी टीम से बाहर कर दिया गया है। उन पर पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में हुए दूसरे टेस्ट के दौरान जानबूझकर कैच गिराने का संदेह किया जा रहा है।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हालांकि कहा कि ऑस्ट्रेलिया में उनके खराब प्रदर्शन और बोर्ड को बताए बिना मीडिया से बात करने के कारण उन्हें टीम से बाहर किया गया। सूत्र ने कहा, वह अपनी बेगुनाही साबित करने में असफल रहता है तो कामरान को वेस्टइंडीज में होने वाली आईसीसी विश्व ट्वेंटी20 चैम्पियनशिप में शामिल नहीं किया जाएगा, जहां पाकिस्तानी टीम खिताब का बचाव करने उतरेगी। इस 28 वर्षीय खिलाड़ी को 42 टेस्ट और 5 साल बाद होबार्ट में तीसरे और अंतिम मैच के लिए टीम से बाहर किया गया था, हालांकि इसके बाद उन्होंने वनडे मैचों में वापसी की।

अकमल के मैच फिक्सिंग में शामिल होने की अटकलों के बारे में जब बट से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तान की शर्मनाक हार की जांच कर रही कमिटी की अंतिम मीटिंग लाहौर में 28 फरवरी को होगी और उसके बाद ही वह इस पर कोई टिप्पणी करेंगे। उन्होंने कहा कि इन्क्वायरी कमिटी की सिफारिशों के आधार पर टीम में शामिल संभावितों को भी बाहर किया जा सकता है।

क सवाल पर पीसीबी चेयरमैन ने कहा कि मैंने कभी यह नहीं कहा कि मैच फिक्सिंग नहीं हुई है लेकिन इसे साबित करना काफी कठिन है। उन्होंने कहा कि आईसीसी की ओर से दिए गए सबूत देखने के बाद मैं हतप्रभ हूं। मैच फिक्सिंग में शामिल खिलाड़ियों के नाम को लेकर बार-बार सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मैं केवल इतना ही कह सकता हूं कि टीम का कोई अधिकारी इसमें शामिल नहीं है और आरोपी दोनों खिलाड़ियों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है।
 
Top