क्रिकेट को ओलंपिक खेल का दर्जा

क्रिकेट के ओलंपिक खेलों में शामिल होने का मार्ग शुक्रवार को प्रशस्त हो गया जब अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति [आईओसी] ने आईसीसी को मान्यता दे दी। आईओसी ने यहां हुई बैठक में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद को मान्यता दे दी।


आईओसी के संचार निदेशक मार्क एडम्स ने शीतकालीन ओलंपिक से पहले हुई इस बैठक में कहा, 'हमने इसे मान्यता दे दी है यानी अब ये आईओसी के टूर्नामेंटों में भाग ले सकते हैं।' उन्होंने कहा, 'इसे इनके ओलंपिक खेल बनने की दिशा में पहला कदम माना जा सकता
है।' आईओसी के आज के फैसले के बाद क्रिकेट [खासकर टी-20 क्रिकेट] 2020 के ओलंपिक
खेलों में शामिल होने की दावेदारी कर सकता है। आईसीसी ने हालांकि अभी तक नहीं कहा
है कि वह किसी प्रारूप के लिए दावा करेगी।



आईसीसी के मुख्य कार्यकारी हारून लोर्गट ने इस फैसले का स्वागत करते हुए इसे ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करने की दिशा में पहला कदम बताया। लोर्गट ने कहा, 'हमें बहुत फख्र और खुशी है कि आईओसी ने हमें मान्यता दी है। यह ओलंपिक का हिस्सा
बनने की प्रक्रिया में पहला कदम है।'



क्रिकेट को ओलंपिक खेल का दर्जा 2007 में मिला लेकिन इस प्रतिष्ठित खेलों की सूची में उसे स्थान नहीं मिला। एडम गिलक्रिस्ट, स्टीव वा, स्टीफन फ्लेमिंग, कुमार संगकारा, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण जैसे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों ने ओलंपिक
में टी-20 क्रिकेट को शामिल करने की वकालत कर चुके हैं। क्रिकेट 1900 में पेरिस में
खेले गए ओलंपिक का हिस्सा था लेकिन उसके बाद से कभी ओलंपिक में नहीं खेला गया।
टी-20 क्रिकेट चीन में इस साल होने वाले एशियाई खेलों में शामिल होगा।
 
Top