कामनवेल्थ गेम्स हैं कांग्रेस गेम्स नही

भारतीय जनता पार्टी ने भारतीय ओलंपिक संघ आईओए के अध्यक्ष सुरेश कलमाडी द्वारा बालीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को 19वें राष्ट्रमंडल खेलों का ब्रांड अम्बेसडर बनाने की मांग खारिज किये जाने पर आज कहा कि आईओए को मालूम होना चाहिये कि ये कामनवेल्थ गेम्स राष्ट्रकुल खेल है कांग्रेस गेम्स नही है।

भाजपा प्रवक्ता प्रकाश जावडेकर ने पार्टी की नियमित प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि श्री कलमाडी को यह मालूम होना चाहिये कि यह कामनवेल्थ गेम्स है कांग्रेस गेम्स नही। आइओए को यह बताना चाहिये कि राष्ट्रकुल खेलों का ब्रांड अम्बेसेडर कौन होगा जो नहीं बना उसके बारे में बताने की जरूरत क्या है।


उल्लेखनीय है कि श्री कलमाडी ने यहां छत्तीसगढ को 37 वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी देने के समझौते पर हस्ताक्षर करने के बाद संवाददाताओं से कहा..मैं यह साफ कर देना चाहता हूं कि राष्ट्रमंडल खेलों का ब्रांड अंबेसडर कोई खिलाडी ही होगा और उसमें कोई क्रिकेटर भी शामिल हो सकता है, लेकिन किसी अभिनेता को इसका ब्रांड अंबेसडर बनाने का सवाल ही नहीं उठता।


जावडेकर ने आरोप लगाया कि कांग्रेस द्वारा अमिताभ बच्चन को गुजरात का अम्बेसेडर बनाये जाने का विरोध किया जाना तो बहाना है दरअसल कांग्रेस के प्रथम परिवार.गांधी परिवार.और बच्चन परिवार में अनबन है इसीलिये कांग्रेसियों द्वारा बच्चन परिवार का बायकाट किया जा रहा है।


उन्होंने कांछरेस विरोध पर कटाक्ष करते हुये कहा कि क्या गुजरात पाकिस्तान में है। अमिताभ कलाकार है कुख्यात तस्कर दाऊद इब्राहिम नहीं है फिर कांग्रेसी उनसे क्यों डर रहे हैं। बच्चन परिवार का अपमान कला और संस्कृति का अपमान है।
 
Top