कबड्डी वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा पंजाब

चंडीगढ़।। देश के सबसे पुराने पारंपरिक खेलों में शुमार-कबड्डी को बढ़ावा देते हुए पंजाब सरकार ने अगले महीने कबड्डी विश्व कप का आयोजन कर
ने का फैसला किया है। विजेता टीम को एक करोड़ रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा।

पंजाब सरकार ने विश्व कप का आयोजन व्यापक पैमाने पर कराने की तैयारी कर ली है। इसमें ब्रिटेन, अमेरिका, पाकिस्तान, ईरान, इटली, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया की टीमें शिरकत करेंगी।

पंजाब के उपमुख्यमंत्री और खेल मंत्री सुखबीर सिंह बादल ने कहा, ''कबड्डी विश्व कप का आयोजन मार्च के अंत में शुरू होकर अप्रैल के पहले सप्ताह तक चलेगा। इसके जरिए पंजाब सरकार पिछले 62 सालों से उपेक्षित इस खेल को बढ़ावा देगी।''

पंजाब सरकार 31 मार्च से 10 अप्रैल के बीच होने वाले विश्व कप के सीधे प्रसारण के लिए पहले ही निविदा आमंत्रित कर चुकी है।

खेल मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि विश्व कप के मैच राज्य के आठ अलग-अलग शहरों में खेले जाएंगे। खिताबी मुकाबला लुधियाना के गुरुनानक स्टेडियम में होगा।
 
Top