कंजेशन टैक्स सहित सारे प्रपोजल खारिज

$hokeen J@tt

Prime VIP
कंजेशन टैक्स सहित सारे प्रपोजल खारिज


नई दिल्ली।। भीड़भाड़ वाले इलाके में गाड़ी ले जाना महंगा नहीं पड़ेगा और न ही पार्किंग के लिए जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी। एमसीडी स्टैंडिंग कमिटी ने बजट में शामिल उन सभी प्रस्तावों को खारिज कर दिया जिनमें नए टैक्स लगाने या चार्ज बढ़ाने की बात कही गई थी। कांग्रेस , बीजेपी सभी ने मिलकर प्रस्ताव का विरोध किया।

चुनावी साल के बजट में पहले से ही माना जा रहा था कि कोई नया टैक्स नहीं लगेगा। अगर एमसीडी कमिश्नर ऐसा कुछ प्रस्ताव रखते भी हैं तो उसे माना नहीं जाएगा। पिछले बजट में भी इस तरह के प्रस्ताव आए थे लेकिन उन्हें भी फौरन खारिज कर दिया गया। बुधवार को बजट प्रस्ताव में जब पार्किंग चार्ज बढ़ाने , प्रॉपर्टी टैक्स बढ़ाने , स्ट्रीट चार्ज बढ़ाने और कंजेशन चार्ज , सेनिटेशन चार्ज लगाने का प्रस्ताव रखा गया था। तभी से बीजेपी और कांग्रेस नेताओं में इसका विरोध करने की होड़ लग गई थी।

शुक्रवार को स्टैंडिंग कमिटी की मीटिंग में स्टैंडिंग कमिटी के चेयरमैन योगेंद्र चंदोलिया ने कहा चार्ज बढ़ाने और नए टैक्स लगाने से जनता पर बोझ बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि दूसरे तरीकों से एमसीडी की आय बढ़ाने की कोशिश की जाएगी। प्रॉपर्टी टैक्स में यूनिट एरिया सिस्टम लागू होने के बाद प्रॉपर्टी टैक्स देेने वालों की संख्या स्थिर हो गई थी। ऐसी बहुत सी प्रॉपर्टी हैं जिन्हें इस दायरे में होना चाहिए। उन्हें टैक्स दायरे में लाने की कोशिश की जाएगी।
 
Top