ऑस्ट्रेलिया में भारतीय का कॉलेज बंद

ऑस्ट्रेलिया में एक भारतीय द्वारा शुरू किए गए कॉलेज के बंद हो जाने के बाद कई भारतीयों सहित हजारों अंतरराष्ट्री यछात्र अपने भविष
्य के प्रति चिंतित हैं।

सिडनी स्थित 'ऑस्टेक इंस्टीट्यूट फॉर फर्दर स्टडीज' ने पिछले हफ्ते संस्थान बंद करने का निर्णय लिया था, जिसके बाद करीब 750 छात्रों को अपना भविष्य अनिश्चित दिखाई दे रहा है।

टैक्सी चालक से उद्यमी बने खड़क सिंह बाजवा इस कॉलेज के मालिक हैं। ऑस्ट्रेलिया में लगातार बंद हो रहे शैक्षिक संस्थानों में यह कॉलेज एक और नाम है। शैक्षिक संस्थानों के बंद होने से ऑस्ट्रेलिया की नियामक संस्थाओं की विश्वसनीयता पर प्रश्नचिह्न लग गया है। ऑस्टेक इंस्टीट्यूट के ज्यादातर छात्र भारतीय हैं। इसके अलावा अन्य दक्षिण एशियाई देशों के छात्र भी इसमें पढ़ते हैं।

न्यू साउथ वेल्स अधिकारियों ने पिछले साल के अंत में एशफील्ड स्थित संस्थान का पंजीकरण रद्द करने के लिए एक नोटिस दिया था। इसकी वजह यह थी कि संस्थान ने करीब 1,400 अंतरराष्ट्रीय छात्रों को प्रवेश दिया था जबकि केवल 124 विदेशी छात्रों को ही प्रवेश दिए जाने की अनुमति है।
 
Top