ऑरिगन में सिखों पर लगा बैन हटेगा

अमेरिका के ऑरिगन राज्य में आखिरकार 87 साल बाद टीचर अपने धार्मिक पहनावे के साथ और आस्था से जुड़ी चीजें पहनकर स्कूल में पढ़ा
सकेंगे। अभी राज्य में ऐसा करना पूरी तरह बैन है। इससे सिख समुदाय से भेदभाव वाली घटनाएं कम होने की भी उम्मीद है। यहां के गवर्नर इस बारे में एक विधेयक पर जल्द दस्तखत करने वाले हैं। सिखों के अलावा इससे यहूदी और मुस्लिम समुदायों को भी इस फैसले से राहत मिलेगी और वे अपनी आस्था वाली चीजों को पहनकर पढ़ा सकेंगे।

विधेयक के समर्थन के लिए प्रयासरत संगठन सिख कोएलिशन ने ऑरिगन के विधायकों को तकरीबन 10,000 संदेश भेजे थे, जिनमें इस तरह के बैन को खत्म करने की अपील की गई थी। ऑरिगन के बाद अब अमेरिका में नेब्रास्का और पेन्सिल्वेनिया ही दो राज्य रह जाएंगे, जहां अभी यह कानून बनना है।
 
Top