Punjab News एसजीपीसी की पहली होम प्रोडक्शन रीलीज

शिरमोणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की पहली होम प्रोडक्शन फिल्म बाबा बंदा सिंह बहादुर रीलिज हो गई। हरजरीत रिक्की द्वारा निर्देशित इस फिल्म में दसंवे सिक्ख गुरू के हुक्कम नामे को लेकर नांदेड़ से पंजाब में हो रहे सिक्खों पर अत्याचार को खत्म करने निकले बाबा बंदा सिंह बहादुर के सफर को दिखाया गया है। फिल्म की शुरूआत एसजीपीसी के संदेश के साथ होती है। इसके बाद बाबा बंदा सिंह बहादुर के सफर की शुरूआत होती है। फिल्म के रिलीज के दौरान सेक्टर 10 आर्ट गैलरी में फिल्म की शूटिंग से जुडी़ कुछ ऐतिहासिक चीजे रखी गई जिनमें तोप ,बंदूके शामिल थी। इस दौरान फिल्म से जुड़े कलाकार फिल्म में अपने किरदार की पौशाक में पहुंचे , वो भी घोड़े पर सवार हो कर।
 
Top