आखिर पुलिस वाले ही निकले लुटेरे

$hokeen J@tt

Prime VIP
आखिर पुलिस वाले ही निकले लुटेरे



रोहिणी।। पूर्वी दिल्ली में तीन करोड़ रुपये की लूट के केस में दिल्ली पुलिस के हवलदार और सिपाही समेत चार मुलजिमों को गिरफ्तार किया गया है। एक करोड़ 90 लाख रुपये की बरामदगी की जा चुकी है। गिरफ्तार पुलिस वाले आउटर डिस्ट्रिक्ट में तैनात हैं। तीन करोड़ रुपये की लूट में एफआईआर 30 लाख रुपये की कराई गई थी। बाकी रकम के साथ पांचवां मुलजिम फरार है। लूट पीडि़त के साथियों ने कराई थी।

वारदात सोमवार सुबह पूर्वी दिल्ली के शकरपुर इलाके में हुई थी। दो लुटेरे पुलिस की वर्दी में थे। तब शक किया जा रहा था कि पिछले सालों में बर्खास्त या सस्पेंड हुए पुलिस वाले इसमें शामिल हो सकते हैं। जांच में पता चला कि इस वारदात में शिकायतकर्ता की ऑल्टो के साथ चल रही दूसरी ऑल्टो में सवार उसके साथियों ने लुटेरों को मुखबिरी की थी।

पूछताछ में ऑल्टो के ड्राइवर ने बताया कि वह मंगोलपुरी में रहता है। कंझावला थाने में फिलहाल तैनात 2003 बैच के सिपाही परविंदर हुड्डा से उसकी जान - पहचान हो गई थी। दोनों रोहतक के मूल निवासी हैं। ड्राइवर को जानकारी थी कि सोमवार को मोटी रकम नोएडा के सेक्टर -44 से पुरानी दिल्ली ले जाई जाएगी। उसने परविंदर को बताया। परविंदर ने आउटर डिस्ट्रिक्ट के एक एसीपी के ऑपरेटर हेड कॉन्स्टेबल उम्मेद सिंह को बताया। दोनों पुलिस वाले सोमवार सुबह चार बजे रोहिणी इलाके से नोएडा के लिए चल पड़े। दोनों वर्दी में थे। शकरपुर इलाके में इन्होंने माणिक राम जैन ( बदला नाम ) की कार को हुंडई एसेंट से ओवरटेक कर तीन करोड़ रुपये लूट लिए।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि परविंदर के पास 85 लाख रुपये थे। वारदात के बाद वह घबरा गया। उसका बहनोई रोहिणी इलाके में सबइंस्पेक्टर है। उसके पास जाकर परविंदर ने असलियत बता दी। एसआई उसे क्राइम ब्रांच की रोहिणी स्थित एसआईटी में ले गया। एसआईटी में पुलिस अफसरों ने 85 लाख रुपये और सिपाही को अपने हवाले कर लिया , लेकिन सीनियर अफसरों को खबर नहीं दी। इस बीच पुलिस कमिश्नर ने केस शकरपुर थाने से क्राइम ब्रांच की स्पेशल यूनिट में ट्रांसफर कर दिया। एसीपी उदयवीर राठी और इंस्पेक्टर अरविंद यादव की टीम ने हवलदार उम्मेद सिंह समेत तीन मुलजिमों को गिरफ्तार कर लिया। इनसे पता चला कि परविंदर भी वारदात में शामिल था , जो एसआईटी के पास है।

सीनियर अफसरों ने सिपाही और 85 लाख रुपये एसआईटी से स्पेशल यूनिट को दिलवा दिए। इस तरह दो पुलिस वालों समेत कुल चार मुलजिमों को गिरफ्तार एक करोड़ 90 लाख रुपये बरामद कर लिए गए हैं। पांचवां मुलजिम मास्टरजी फरार है। बाकी रकम उसके पास है।

गौरतलब है कि पिछले दिनों क्राइम ब्रांच की स्पेशल यूनिट के दो पुलिसकर्मी मुकेश यादव और अजीत सिंह को यूपी पुलिस ने बिजनौर में यूपी जल निगम के इंजीनियर के अपहरण और 20 लाख रुपये फिरौती मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया था। यूपी पुलिस को जानकारी मिली है कि इन दोनों पुलिस वालों ने राजस्थान के भरतपुर में भी अपहरण कर साढ़े चार लाख रुपये फिरौती वसूली थी। पुलिसकर्मियों के हाथों लगातार हो रही आपराधिक वारदातों से सीनियर पुलिस अफसर सन्न हैं।

 
Top