आईपीएल पर भारी कबड्डी विश्वकप

कबड्डी विश्वकप फाइनल में भारत के शेर अपने चिरप्रतिद्वंदी पाकिस्तान से भिड़ेंगे। खिताबी मुकाबले तक पहुंचने के लिए इंडिया ने कनाडा पर 51-36 अंकों की आसान जीत हासिल की। दूसरी ओर पाक ने इटली को 57-33 से शिकस्त दी।

पंजाब में हो रहे कबड्डी विश्वकप का फाइनल सोमवार को खेला जाएगा।

आईपीएल का जादू समूचे भारत को दीवाना बनाए हुए है। पर टीवी पर जो ज्यादा दर्शकों को आकर्षित कर रहा है वो क्रिकेट नहीं बल्कि कबड्डी विश्वकप है। पंजाब के डिप्टी चीफ मिनिस्टर सुखबीर सिंह बादल ने कहा, अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों के एक सर्वे के मुताबिक वर्ल्डकप कबड्डी पंजाब 2010 ने टीआरपी के मामले में आईपीएल को पीछे छोड़ दिया है।

बादल ने कबड्डी व हॉकी जैसे और परंपरागत खेलों को बढ़ावा देने का प्रण लिया।


कबड्डी की रोचकता ने टीवी के दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया है। कबड्डी मुकाबले के प्रसारण के समय जो टीआरपी आती है वो आईपीएल मैच के दौरान मिलने वाली रेटिंग से कहीं ज्यादा होती है। खेल की सफलता को देखते हुए बादल ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय प्रसारणकर्ताओं को अपनी रणनीति पर पुनर्विचार करने की ज़रूरत है।
 
Top