अफसर का एक 'लोटा' ढूंढने में जुटा पूरा थाना

$hokeen J@tt

Prime VIP
अफसर का एक 'लोटा' ढूंढने में जुटा पूरा थाना



नई दिल्ली।। आमतौर पर घरों में चोरी की वारदातों पर दिल्ली पुलिस चैन की नींद सोई रहती है। पर इन दिनों एक लोटे ने दिल्ली पुलिस के पसीने छुड़ा रखे हैं, जिसे तलाशने में आनंद विहार का पूरा थाना दिन-रात ऐड़ी-चोटी का जोर लगा रहा है पर लोटा है कि हाथ ही नहीं आ रहा।

दरअसल, मामला एक रिटायर्ड आईआरएस से जुड़ा हुआ है जिनके घर चोर घुस आए। कुछ बर्तनों के साथ उनका सबसे पुराना तांबे का लोटा चोरी हो गया। जिसकी कंप्लेंट के बाद पुलिस छानबीन में जुटी रही। मामला यहीं नहीं ठहरा, लोटा ढूंढने के लिए रिटायर्ड आईआरएस ने आला अफसरों से दबाव डलवाया। जिसके बाद आनंद विहार पुलिस हरकत में आई।

फिलहाल, लोटे की तलाश जारी है मगर कामयाबी नहीं मिल पाई। थाने से जुड़े सूत्रों के मुताबिक आनंद विहार इलाके के विज्ञान लोक कॉलोनी में भगवती प्रसाद परिवार के साथ रहते हैं। वह इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से रिटायर्ड आईआरएस हैं। पुलिस सूत्रों की मानें तो 24 जून की रात चोरों ने इनके घर में उस वक्त एंट्री मारी जब पूरा परिवार गहरी नींद में सो रहा था। सुबह उठे तो घर के टॉप फ्लोर से कुछ बर्तनों के साथ तांबे का लोटा गायब था। फौरन पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। मामला रिटायर्ड अफसर से जुड़ा होने की वजह से पुलिस टीम आनन फानन में मौके पर पहुंची। छानबीन और मुआयना करने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। पड़ताल में एक सप्ताह गुजर जाने के बाद भी जब पुलिस के हाथ कामयाबी नहीं लग सकी तो रिटायर्ड अफसर ने पुलिस के कुछ सीनियर अधिकारियों से संपर्क साधकर दबाव बनवाया। जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और तांबे के लोटे को ढूंढने के लिए बाकायदा एक टीम गठित की गई। पुलिस ने अपने मुखबिर तंत्र को टटोला मगर लोटा का अता-पता नहीं चला। पूरा थाना लोटा की तलाश में दिन रात एक किए हुए है। देखना है कि लोटा पुलिस के हाथ लग पाता है कि नहीं।
 
Top